petrol pump kaise khole - कम्पनी के खर्च पर खोलें अपना पेट्रोल पंप

आपको इस लेख का टाइटल और इमेज देखकर ये लग सकता है कि यह लेख झूठा होगा। और आपको ऐसा लगना जायज़ भी है क्योंकि पेट्रोल पंप खोलना कोई छोटी-मोटी चीज़ नहीं है इस काम में बहुत ज़्यादा पैसा लगता है। और मैं कह रहा हूँ कि आप बिना पैसों के ही अपना petrol pump kaise khole. इसलिए आपका शक करना बिलकुल जायज़ है। लेकिन एक ऐसा तरीका सच में हैं जिससे आप बिना पैसों के यहाँ तक कि अगर आपके पास कोई ज़मीन भी न हो तब भी आप अपना पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। यहाँ तक कि कोई भी अपना पेट्रोल पंप खोल सकता है। अगर आज आप ये छोटा सा लेख पूरे ध्यान से पढ़ते हैं तो आपको पूरी तरह से समझ आ जाएगा कि ऐसा सच में हो सकता है।

 
petrol pump kaise khole

petrol pump kaise khole

आज हम इस लेख में बताने वाले हैं कि आखिर अपना petrol pump kaise khole. जिससे आप भी लाखों में कमाई कर सकते हैं।

बिज़नेस आईडिया

असल में Indian Oil Corporation और जितनी भी Oil Marketing Companies जैसे Hindustan Petrolium, Bharat Petrolium इत्यादि ये सारी कम्पनीज़ पब्लिक के लिए अपने पेट्रोल पंप का एक मॉडल पेश करती हैं। जिसमें ये अपने खर्चे पर अपना पेट्रोल पंप ओपन करवाती हैं। यानि पेट्रोल पंप को खोलने में जितना भी खर्चा आता है जैसे पेट्रोल पंप का पूरा सेटअप, स्टॉफ की सैलरी यहाँ तक कि ज़मीन तक का इंतज़ाम भी ये कम्पनीज़ खुद ही करती हैं। इस तरह के पेट्रोल पम्पस को CoCo यानि Company Owned Company Operator Petrol Pumps कहते हैं। यह बिलकुल दुसरे पेट्रोल पम्पस की तरह ही होते हैं। और यहाँ पर भी कस्टमर्स को वही सारी सर्विसेज़ मिलती हैं। बस फर्क इतना है कि कंपनी इन्हें अपने खर्चे आपसे चलवाती हैं। यानि आपको अपनी तरफ से कोई पैसा या फिर कोई ज़मीन लगाने की ज़रुरत नहीं है। सब कुछ कंपनी का ही रहेगा।

Read More: tulsi ki kheti



आपको क्या करना होगा?

आपको पेट्रोल पंप का ऑपरेशन और स्टॉफ मैनेजमेंट ही देखना होगा। जिसके लिए कंपनी आपको अच्छा ख़ासा अमाउंट पे करती है। इस पर हम आगे डिटेल में ज़रूर बात करेंगे। जैसे एक नॉर्मल पेट्रोल पंप ओनर अपने पेट्रोल पंप को चलाता है। बिलकुल वैसे ही आपके ऊपर पूरे पेट्रोल पंप के संचालन और मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी रहेगी। जैसे तेल का स्टॉक रखना, अच्छे स्टॉफ को हायर करना, कैशियर, पंप अटेंडेंट, सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि इन सब से काम लेना और अपने बिज़नेस को ग्रो करना।

पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया

इसके लिए आपको कंपनी की एक वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई करना करना होगा। वहाँ पर समय-समय पर अलग-अलग राज्यों के लिए पेट्रोल पंप खोलने की ऍप्लिकेशन्स आती रहती हैं। अभी भी कई राज्यों के लिए ये ऍप्लिकेशन्स ओपन हैं। मैं Indian Oil Company की वेबसाइट का लिंक आपको नीचे लेख में दे रहा हूँ। आप वहाँ पर जाकर डिटेल में इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं।

यह पेट्रोल पंप खोलने का क्राइटेरिया क्या है?

इस काम के लिए बहुत ही बेसिक क्राइटेरिया है। जैसे आप भारत के नागरिक होने चाहिएँ, आपकी उम्र 21 से 60 साल या या कुछ कम्पनीज़ के लिए 18 से 60 साल का भी क्राइटेरिया होता है और अगर एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन की बात करें तो कम से कम 10वीं पास होना ज़रूरी है। जब आप वेबसाइट पर जाएँगे तो आपको वहाँ पर डिटेल में हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में Advertisement मिल जाएँगी। आपको उसमें सारी जानकारी मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड करके भी पढ़ सकते हैं।

सिलेक्शन कैसे होगा?

जहाँ के लिए भी अपना अप्लाई किया है अगर वहाँ से एक से ज़्यादा ऍप्लिकेशन्स रिसीव होते हैं। तो कंपनी का एक Evaluation Criteria भी ज़रूर होगा जैसे कि किसकी पात्रता ज़्यादा है या फिर कंपनी कई बार इंटरव्यू लेकर भी सही इंसान को चुन सकती है।

कमाई कैसे और कितनी होगी?

इसमें आपको महीने के हिसाब से एक फिक्स्ड इनकम मिलेगी जिसके साथ आपको सेल पर इंसेंटिव भी मिलेगा। जैसे अगर हम Indian Oil Corporation की बात करें तो वह कंपनी आपको 30 हज़ार रूपए फिक्स्ड इनकम देगी। और इसके साथ-साथ ही आपको पर किलोलीटर के हिसाब से इंसेंटिव भी मिलता है। और इंसेंटिव भी आपको अच्छा खासा मिलता है जिससे आपकी एक महीने की इनकम एक लाख रूपए तक बड़े ही आराम से चली जाती है क्योंकि आप तो जानते ही होंगे कि इंडिया में पेट्रोल पम्पस पर कितनी भीड़ होती है यानि पेट्रोल भी खूब बिकता है। अलग-अलग कंपनी के हिसाब से इंसेंटिव रेट अलग-अलग भी हो सकता है। जब आप अप्लाई करने जाएँगे तो Advertisements को ज़रूर पढ़िएगा क्योंकि उसमें ये सारी जानकारी दी हुई होती हैं कि आपको फिक्स्ड इनकम कितनी मिलेगी और इंसेंटिव कितना मिलेगा।



Bharat Petroleum Website for CoCo Pump: COCO SERVICE PROVIDER (bharatpetroleum.in)

निष्कर्ष

इस लेख में हमने जाना है कि बिना पैसे लगाए कंपनी के साथ मिलकर अपना petrol pump kaise khole. असल में कई कम्पनीज़ अपना एक पेट्रोल पंप का मॉडल कई राज्यों में पेश करती है जिसके तहत ये संभव हो जाता है कि कोई भी अपना पेट्रोल पंप खोल सकता है। इसमें सारा काम कंपनी ही करती है आपको केवल पेट्रोल पंप की मैनेजमेंट संभालनी होती है जिसके लिए आपको हर महीने फिक्स्ड इनकम के साथ-साथ ही इन्सेन्टिव्स भी मिलते हैं। अगर आप इस तरह का कोई बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप बिना पैसे और ज़मीन के भी अपना पेट्रोल पंप खोलकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास भी एक पेट्रोल पंप का ऑपरेशन हो और उससे आप एक अच्छी खासी इनकम जेनेरेट कर पाएँ और वो भी बिना पैसा लगाए तो इसे ज़रूर अप्लाई कीजिएगा। शुभकामनाओं के साथ मिलते हैं अगले लेख में धन्यवाद।

FAQ

Ques 1- पेट्रोल पंप खोलने के लिए कौन-कौन से क्राइटेरिया होते हैं?

Ans- इसके लिए आपका भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है इसी के साथ-साथ आपका 10वीं पास होना और 21 से 60 साल की उम्र का होना भी ज़रूरी है।

Ques 2- पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

Ans- कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म और बाकी जानकारी उपलब्ध होती है आप वहाँ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Ques 3- कितनी कमाई होती है पेट्रोल पंप खोलकर?

Ans- आप पेट्रोल पंप खोलकर महीने में एक लाख रूपए तक कमा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको एक फिक्स्ड इनकम तो मिलती ही है और साथ ही साथ पेट्रोल के सेल होने पर इंसेंटिव भी मिलता है।

Ques 4- पेट्रोल पंप के लिए कंपनी क्या-क्या सुविधाएँ प्रदान करती है?

Ans- कंपनी आपके लिए पेट्रोल पंप का सेटअप, स्टॉफ की सैलरी और ज़मीन का इंतज़ाम करती है जिसे Company Owned Company Operator पेट्रोल पंप कहा जाता है।

Ques 5- क्या इंसेंटिव की रेट किसी निश्चित स्तर पर फिक्स होती है?

Ans- नहीं, अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से इंसेंटिव की रेट अलग-अलग हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.