Hello Friends, आपका Career Talk Blog पर स्वागत है। मेरा नाम गौरव गोयल है। मैंने Bachelor of Arts की Degree की है। मुझे नए-नए Business Ideas में विशेष रूचि है। मैं पिछले 3 सालों से नए-नए business Ideas पर Research कर रहा हूँ। मैंने कुछ Businesses पर काम भी किया है पिछले 3 सालों में मैंने नए-नए Businesses से सम्बंधित काफी जानकारी इकठ्ठा कर ली है तो मैंने सोचा क्यों न मैं ये आपके साथ Share करूँ।
आपको इस ब्लॉग पर Business Ideas, Job Vacancies और Earning Apps से जुड़ी बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे talkcareerofficial@gmail.com पर Mail करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद 🙏