E- Rickshaw Business 2024
सबसे पहले हम एक सिंपल कैलकुलेशन से यह समझ लेते हैं कि ई-रिक्शा वाले आखिर कितना पैसा कमाते हैं। आगे लेख में हमने E- Rickshaw Business 2024 से कितनी कमाई होगी इस बारे में बताया है।कमाई
दोस्तों कोई भी ई-रिक्शा वाला 4-5 घंटे सुबह और 4-5 घंटे शाम को ई-रिक्शा चलाता ही है। लेकिन हम बहुत कम लेकर ही चलेंगे। हम मान लेते हैं कि ई-रिक्शा वाले 4 घंटे सुबह और 4 घंटे ही शाम को ई-रिक्शा चलाते हैं। देखिए वैसे तो ई-रिक्शा 4 सवारियों को ले जाने के लिए ही बनी है। लेकिन कई बार रिक्शा वाले सवारियाँ मिल जाने पर 5-6 लोगों को भी बिठा लेते हैं। लेकिन हम यहाँ पर भी कम से कम लेकर चलेंगे। हम मान लेते हैं कि रिक्शा वाले सिर्फ 2 सवारियों को ही अपनी रिक्शा में बिठाते हैं। और ये बात तो आपको पता ही होगी कि कहीं पर भी 10 रूपए से कम किराया नहीं है। और तो और दूरी के हिसाब से यह किराया 20, 30 या 50 रूपए तक भी पहुँच सकता है। हम एवरेज किराया 20 रूपए लेकर चलते हैं और हमने 2 सवारियों को बिठाया है। यानि कि एक तरफ का 2 सवारियों के हिसाब से 40 रूपए किराया हो जाता है। और ये 40 रूपए तो सिर्फ एक तरफ का है। हम दूसरी तरफ से लौटने वाली सवारियों का किराया भी 20 रूपए के हिसाब से 40 रूपए समझ लेते हैं। यानि एक छोटे से ट्रिप में आने और जाने में 80 रूपए तक की कमाई हो चुकी है। अब आप सोचिए कि सुबह के 4 घंटों में क्या ये इस तरह की छोटी-छोटी 10 ट्रिप भी नहीं लगा सकते हैं। लेकिन हम कम से कम 7 ट्रिप्स को ही लेकर चल रहे हैं। जैसा कि मैंने आपको बताया एक ट्रिप में इनकी कमाई 80 रूपए हो रही है इस तरह से 7 ट्रिप की इनकी कमाई 560 रूपए होगी। और इसी तरह से अगर हम शाम के 4 घंटों की भी बात करे तो उनके 560 रूपए मिलाकर एक दिन के 1120 रूपए हो जाते हैं। एक ई-रिक्शा डेढ़ से लेकर 2 लाख रूपए तक की आराम से मिल जाती है। इसे आप किराए पर भी देकर 12 हज़ार रूपए के आसपास की इनकम पा सकते हैं। यानि अगर आप ई-रिक्शा EMI पर भी लेते हैं तो कुछ महीने ही ई-रिक्शा चलाकर उसकी EMI भर सकते हैं और उसे अपना बना सकते हैं। धीरे-धीरे ई-रिक्शा के बारे में जानकारी और अच्छा बजट होने के बाद आप अपनी ई-रिक्शा को बढ़ाते रहिए और एक के बाद एक ई-रिक्शा खरीदकर इन्हें किराए पर चलवाकर लाखों रूपए कमा सकते हैं।Read More: zero investment business from home
मेंटेनन्स
इसमें से 120 रूपए चार्जिंग और बाकी मेंटेनन्स के भी निकालने होते हैं। सच कहूँ तो ई-रिक्शा में ज़्यादा मेंटेनन्स के लिए ज़्यादा पैसे लगते ही नहीं हैं या फि कहिए कि ई-रिक्शा को मेंटेनन्स की ज़रुरत ही नहीं होती है। हाँ चार्जिंग ज़रूर लगती है जिसके लिए हमने 120 रूपए अलग निकाल ही दिए हैं जो कि ज़्यादा ही हैं। कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है कि एक ई-रिक्शा चलने वाले भैया बहुत सुकून से काम करके एक दिन में 1000 रूपए और एक महीने 30,000 रूपए कमा लेते हैं। अगर वे और ज़्यादा मेहनत करना चाहें तो और एक्स्ट्रा टाइम लगाकर इससे ज़्यादा कमाई भी की जा सकती है।निष्कर्ष
हमने इस लेख में हमने आपको E- Rickshaw Business 2024 से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं इसके बारे में बताया है। मैंने ये सब आपको इसलिए बताया क्योंकि अगर आपके पास कोई काम नहीं है या फिर आप कोई छोटी-मोती नौकरी करते हैं तो आपको इस काम के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए। अपना काम अपना ही होता है किसी भी नौकरी से इसका मुकाबला नहीं हो सकता। क्योंकि अगर छोटी-मोटी जॉब करते हैं तो आपको 10 लोगों की बातें भी सुननी पड़ती होंगी जिसकी वजह से आपको टेंशन भी रहता होगा। लेकिन ई-रिक्शा के काम में आप जब चाहें छुट्टी कर सकते हैं किसी दिन कम या ज़्यादा काम करना चाहें तो वो भी कर सकते हैं। तबियत खराब होने पर भी आपको किसी की परमिशन लेने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी। वो कहते हैं न बड़ा नौकर बनने से बहुत अच्छा है छोटा ही सही पर मालिक बना जाए। इसलिए इस काम के बारे में ज़रूर सोचें। और कभी-भी ई-रिक्शा चलाने वाले या फिर अपना छोटा-मोटा काम करने वाले लोगों को हीन भावना से न देखें। क्योंकि ये अपने देश में छोटी-मोटी नौकरी करने वालों से कई गुना ज़्यादा पैसे कमाते हैं।शुभकामनाओं के साथ मिलते हैं अगले लेख में। नमस्कार।
FAQ
Ques 1- ई-रिक्शा की कमाई कितनी है?Ans- ई-रिक्शा से आप एक दिन में कम से कम से एक हज़ार रूपए बड़े ही सुकून से कमा सकते हैं।
Ques 2- ई-रिक्शा चालक कितना कमाता है?
Ans- एक ई-रिक्शा चालक एक दिन में एक हज़ार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकता है जो कि किसी भी हालत में बिलकुल भी बुरा नहीं है। इसके अलावा जब दुसरे डीलरों से भी साझेदारी कर लेते हैं तो इस तरह से आप कम पैसे होते हुए भी एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं। डीलर्स एक ई-रिक्शा बेचने पर शोरूम की कीमत के हिसाब से 10% से 12% तक का प्रॉफिट बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।
Ques 3- क्या ऑटो-रिक्शा का व्यवसाय लाभदायक है?
Ans- ऑटो-रिक्शा बिज़नेस भारत में कम लागत वाला और बड़ी ही आसानी से शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है। इसलिए यह बिज़नेस अवश्य ही लाभदायक है।
Ques 4- ई-रिक्शा किश्तों में कितने रुपए का पड़ेगा?
Ans- अगर आप मिनी मेट्रो ई-रिक्शा खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 1 लाख 10 हज़ार रूपए की पड़ने वाली है जिसके लिए अगर आप लॉन लेते हैं तो आपको 10.5% की दर पर हर महीने 2127 रूपए 60 महीनों तक देने होंगे।
Ques 5- ऑटो वाले 1 दिन में कितना कमा लेते हैं?
Ans- ऑटो वाले एक दिन में कम से कम 2 हज़ार से 3 हज़ार रूपए तक बड़ी ही आसानी से कमा लेते हैं।