mr job salary - शुरुआत में प्रति माह 30 हजार कमाएं

जी हाँ अगर आपने सिर्फ BA, BSc या फिर BCom किया हुआ है और आपके पास कोई Professional या Technical Degree नहीं है मतलब आप Simply Graduate हैं और किसी Job की तालाश में हैं तो मैं आज आपको एक बेहतरीन Job के बारे में बताने वाला हूँ। Specially फ्रेशर्स के लिए ये काफी ज़बरदस्त Job होगी। जिसमें आप शुरुआत में ही काफी अच्छी खासी Earning कर सकते हैं। तो जानकारी को पूरा ज़रूर पढ़िएगा। क्योंकि इसमें मैं आपको बताने वाला हूँ कि क्यों ये Job आपके लिए इतनी बेहतर साबित हो सकती है। और आखिर में मैं आपको ये भी बताऊँगा कि किस तरह से आप कहाँ से इस Job की Vacancies के बारे में पता कर सकते हैं। और इसमें आप अपना Career बना सकते हैं। 

mr job salary

तो मुद्दे पर आते हैं और मैं आपको बता दूँ कि आज मैं Medical Representative की Job के बारे में बात करने वाला हूँ। जिसे Short में MR भी कहा जाता है। और हिंदी में इसे चिकित्सा प्रतिनिधि कहते हैं। आप में से बहुत सारे लोगों ने इसके बारे में सुना भी होगा। और बहुत सारे लोग कुछ जानते भी होंगे। फिलहाल मैं आज आपको Detail में Knowledge देने वाला हूँ कि ये Job क्यों इतनी बेहतर है और आप किस तरह से इस Feild में एंट्री करके अपना Professional Career बना सकते हैं। और इस लेख में मैं आपको mr job salary के बारे में भी बताऊँगा।

mr job salary

चिकित्सा प्रतिनिधि का काम

वैसे तो ये Sales की ही Job होती है लेकिन ये Indirect Sales की Job होती है। इसमें आपको Directly जाकर Orders नहीं लेने होते हैं बल्कि आपको Doctors से जाकर मिलना होता है। इसके लिए आपके पास Specific Number of Doctors की लिस्ट होनी चाहिए। जिन्हें आपको अपनी Planning के हिसाब से जैसे एक हफ्ते या पंद्रह दिन में Call करना होता है और अपने Products के बारे में Reminders देने होते हैं। और आपको थोड़ी बहुत Medicals की visits भी करनी होती है। तो चलिए मैं आपको चिकित्सा प्रतिनिधि के फायदे और mr job salary के बारे में विस्तार से बताता हूँ।

चिकित्सा प्रतिनिधि बनने के फायदे

  • समय की आज़ादी
इस Job का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको समय की आज़ादी मिलती है और सुबह शाम इतना समय मिल जाता है कि आप Parallel में कोई Part Time Business भी कर सकते हैं और अपनी Family को भी ज़्यादा से ज़्यादा समय दे सकते हैं। और कई बार ज़रुरत पड़ने पर आप बिना छुट्टी लिए ही अपना काम कर सकते हैं और अपनी Job का समय उसमें Consume कर सकते हैं। अगर आपको Career बनाना है तो ऐसा करना सही नहीं है लेकिन कभी कभी आप ऐसा कर सकते हैं कई बार जब आप Doctors के Cabin में calls का इंतज़ार कर रहे होते हैं तो आपको वहाँ पंद्रह बीस मिनट या आधे घंटे तक का भी इंतज़ार करना पड़ जाता है तो ऐसे में आपको Job पर रहते हुए ही काफी टाइम मिल जाता है। अगर आप कोई Online या Digital Business करते हैं तो उस टाइम पर भी आप अपने Mobile या Laptop पर वह काम कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपको कभी भी इस Job में ये महसूस नहीं होगा कि आप इसके साथ कोई और काम नहीं कर सकते या फिर आपके पास टाइम की कमी है।
अच्छी वेतन संरचना:- As a Fresher आपको 12 से 14 हज़ार Basic Salary के साथ ही Daily Allowance (DA) भी मिलते हैं। जो कि 300 से 500 रूपए प्रतिदिन भी हो सकता है साथ ही आपको बाकी के सारे Allowances जैसे:- HRA, Bonus, PF और Medical Insurance भी मिलता है।

  • चिकित्सा बीमा 
इसमें जो चिकित्सा बीमा आपको मिलता है वह काफी अच्छी तरह से काम करता है यानी आपके परिवार के 4 से 5 लोगों का चिकित्सा बीमा होता है। अगर उनमें से कोई भी बीमार होता है तो आपको मुफ्त में दवाइयाँ मिल जाती हैं।
अच्छी प्रोत्साहन योजनाएँ:- इसमें बहुत सारी प्रोत्साहन योजनाएँ भी होती हैं जो कंपनी आपको प्रोवाइड कराती हैं। अगर आप टार्गेट्स को Achieve करते हैं तो आपके इन्सेन्टिव्स भी बनते हैं। अगर हम इन्सेन्टिव्स को छोड़ भी दें तो आपके सारे Allowances और आपकी Basic Salary मिलाकर भी शुरुआत में ही आपको 25 से 30 हज़ार रूपए मिल जाते हैं जो कि As a Fresher आपको किसी और सेल्स की जॉब में या किसी और फील्ड में इतनी सैलरी नहीं मिल सकती है।
  • विकास और भविष्य
वैसे तो आपकी सैलरी हर साल बढ़ती जाती है लेकिन अगर आप इस काम में अपना लम्बा करियर बनाना चाहते हैं तो आपको Promotions लेना बहुत ज़रूरी होता है। अगर आप मन लगाकर काम करते हैं तो आप 3 से 4 सालों में Promotions लेकर Area Business Manager, Regional Manager, Zonal Manager, General Manager या फिर कंपनी की जो भी सबसे बड़ी पोस्ट होती हैं वहाँ तक भी आप पहुँच सकते हैं। और इसकी ख़ास बात यह है कि इसमें आपका Educational Background मायने न रखकर ये मायने रखता है कि आपने इस फील्ड में किस तरह से काम किया है। आप इसमें अपना लाइफटाइम करियर भी बना सकते हैं।
  • कौन बन सकता है चिकित्सा प्रतिनिधि?
जैसा की मैंने शुरुआत में ही कहा था कि आप अगर फ्रेश ग्रेजुएट भी हैं अगर आपने सिर्फ BA, BSc या फिर BCom भी किया है तो आप आराम से इस फील्ड में आ सकते हैं कुछ कंपनीज़ ऐसी भी हैं जो सिर्फ उन ही लोगों को इस फील्ड में आने का मौका देती हैं जिन्होंने BSc की हुई होती है तो आपको शुरुआत में इन कंपनीज़ से दूर रहना है। आपको सबसे पहले किसी भी छोटी कंपनी में एक या डेढ़ साल का एक्सपीरियंस लेना है। और फिर आप इसी एक्सपीरियंस के बेस पर किसी भी कंपनी में जा सकते हैं।
  • चयन प्रक्रिया
आपको इसमें एक या दो लेवल का इंटरव्यू देना होता है। इसमें आपकी Communication Skills और आपका Passion देखा जाता है कि आप इस काम को लेकर कितने Passionate हैं। सच में आपको इस काम की ज़रुरत है भी या नहीं जो कि Generally सभी जॉब इंटरव्युज़ में ऐसा देखा जाता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं या फिर आप ये जानना चाहते हैं कि इंटरव्यू किस तरह से लिया जाता है तो यूट्यूब पर इस तरह के बहुत सारे वीडियोज़ आपको मिल जाएंगे आप वहां पर जाकर इस बारे में सर्च कर सकते हैं। अगर आप डिमांड करेंगे तो इस टॉपिक पर मैं अलग से एक पोस्ट बना दूँगा। कुछ लोग अपने आपको कमज़ोर समझते हैं या फिर उनकी Communication Skills अच्छी नहीं होती और वो पढाई लिखाई में भी अच्छे नहीं रहे होते हैं। तो आपको इस बात की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। शुरुआत में आप किसी Stockest के पास या फिर Wholesale Medicine की Market में जाकर 4 से 6 महीने या 1 साल तक काम कर सकते हैं। वहाँ से आपको दवाइयों की जानकारी भी मिल जाएगी। और आपकी Communication Skills भी अच्छी हो जाएगी। इसके बाद आप कंपनीज़ में एक्सपीरियंस के बेसिस पर भी काम ले सकते हैं। एक बार अगर आप इस फील्ड में आ गए तो Educational Background भी इसमें मायने नहीं रखता है।
  • Vacancies का पता कैसे चलेगा
आप ऑनलाइन Websites के ज़रिये भी Vacancies का पता कर सकते हैं जो कि बहुत ही आसान है। अगर आपको Websites के बारे में नहीं भी पता है तो आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं।बहुत सारी Websites पर इनकी Vacancies पोस्ट होती रहती हैं। जिनमें से एक ये भी है www.pharmatree.com. इसके साथ-साथ आप मेडिकल की होलसेल मार्केट में जाकर भी होलसेलर से Vacancies के बारे में बात कर सकते हैं। और आपको वहाँ पर इन Vacancies से सम्बंधित पोस्टर्स भी लगे हुए मिल जाएँगे। क्योंकि वहाँ पर Medical Representatives और उनके Managers का आना-जाना भी लगा रहता है। दूसरा तरीका जिसमें आप किसी MR के टच में भी रह सकते हैं। वह कोई भी हो सकता है जैसे आपका पडोसी,रिश्तेदार या फिर आपका दोस्त। अगर आप किसी MR को भी नहीं जानते हैं तो आपके पास एक तरीका ये भी बचता है कि आप अपने एरिया के किसी भी फेमस डॉक्टर के पास जाइये और रिसेप्शन पर बात कीजिये। और उनसे पूछिए की डॉक्टर MR को किस दिन टाइम देते हैं। दो से तीन दिन में आप ये जानकारी इकट्ठी कर लीजिये। फिर जिस भी दिन डॉक्टर MR's को टाइम देते हैं। आप उस दिन वहाँ पर जाकर बहुत सारे MR's से मिल सकते हैं। जिनमें से आप दो से तीन लोगों से बात करके उनसे उनका कांटेक्ट नंबर ले सकते हैं। और आप उनसे Request कर सकते हैं कि वे आपको MR's के ग्रुप्स में जुड़ दें जहाँ पर इस तरह की Vacancies की पोस्ट होती रहती हैं। चार से पाँच लोगों से बात करने पर एक-दो लोग आपको रिस्पांस ज़रूर देंगे। और आपको ऐसे ग्रुप्स में जोड़ भी देंगे। और अगर उनके पास खुद ही Vacancies होंगी तो वे आपको इन्फॉर्म भी कर देंगे।

निष्कर्ष

इस लेख का निष्कर्ष यह है कि चिकित्सा प्रतिनिधि बनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास डिग्री नहीं है और वे नौकरी की तालाश में हैं। इसके बहुत सारे फायदे भी हैं जैसे:- अच्छी mr job salary, समय की आज़ादी, चिकित्सा बीमा और प्रोत्साहन योजनाएं भी शामिल हैं। चिकित्सा प्रतिनिधि एक प्रेरणादायक विकल्प हो सकता है। इसमें आप ज़्यादा पढ़े-लिखे ना होकर भी उन्नति प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग अच्छी आय, आज़ादी और करियर बनाने के लिए काम करना चाहते हैं उन लोगों के लिए यह एक सकारात्मक दिशा है।

FAQ

Ques 1- एमआर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans- इसके लिए आप डी फार्मा, बी फार्मा या मार्केटिंग जैसे कोर्स करके इस फील्ड में आ सकते हैं। कुछ कम्पनीज़ में आप सिर्फ ग्रेजुएशन के बेस पर जॉब पा सकते हैं। जबकि कुछ कम्पनीज़ उन ही लोगों को चुनती है जिन्होनें डी फार्मा या बी फार्मा किया हुआ होता है।

Ques 2- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की सैलरी कितनी होती है?

Ans- सालाना सैलरी 3 लाख तक होती है। वैसे तो शुरुआत में यह सैलरी 2.5 से 3.5 लाख तक होती है लेकिन अच्छा एक्सपीरियंस होने पर सैलरी 5 से 10 लाख तक भी जा सकती है।

Ques 3- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम क्या होता है?

Ans- इसमें अलग-अलग प्रकार के चिकित्सा उपकरणों, उपचार और दवाओं को चिकित्सा पेशेवरों, अस्पतालों और दुसरे स्वास्थय संस्थानों तक पहुँचाना होता है। और साथ ही उन्हें इन उपकरणों की जानकारी देनी होती है।

Ques 4- एमआर जॉब प्रोफाइल क्या है?

Ans- एक चिकित्सा प्रतिनिधि फार्मास्युटिकल उत्पादों को बढ़ावा देता है। वे इन उत्पादों का कैसे इस्तेमाल करना है आदि जानकारी डॉक्टरों को देते हैं। साथ ही वे इन उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए भी व्यवसायिओं से सम्बन्ध बनाने में डॉक्टरों की मदद करते हैं।

Ques 5- मैं 12वीं के बाद एमआर कैसे बन सकता हूं?

Ans- इसके लिए आपको Physics, Chemistry और Biology के साथ 12वीं कक्षा पूरी करनी है। और इसके लिए आपके पास फार्मेसी या BSc की डिग्री होना आवश्यक है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.