zero investment business - ज़ीरो लागत में ज़बरदस्त बिज़नेस

मैंने बहुत बार बिज़नेस आइडियाज़ वाली वीडियोज़ के कमेंट सेक्शन में यह देखा है कि लोग पूछते हैं जिनके पास 50 हज़ार, 1 लाख या 2 लाख रूपए हैं वे लोग तो कुछ न कुछ कर ही लेंगे। तो कोई ऐसा बिज़नेस बताइए जिसमें 1 रुपया भी न लगता हो। तो इस लेख में मैं आपके लिए एक ऐसा ही बिज़नेस आईडिया लेकर आया हूँ। जिसमें आपकी जेब से 1 रुपया भी नहीं लगेगा। और यह बिज़नेस गाँव और शहर दोनों में ही किया जा सकता है। हो सकता है कि कुछ लोगों ने इमेज को देखकर ये अंदाज़ा लगा लिया हो कि मैं आपको दूध बेचने के बिज़नेस के बारे में बताऊँगा। लेकिन मैं आपको ये बता दूँ कि ये बिज़नेस तो दूध का है लेकिन मैं आपको दूध खरीदने या बेचने के बारे में नहीं बताऊँगा। कहने का मतलब इतना सा है कि न तो आपको दूध खरीदना है और न ही बेचना है। आपसे बस इतनी ही विनती करूँगा कि आप इस लेख को पूरा पढिएगा। अगर आप लेख पूरा नहीं पढ़ते हैं तो आप इस बिज़नेस कांसेप्ट नहीं समझ पाएँगे। और अगर आपने ये लेख पूरा पढ़ लिया तो आप समझ जाएँगे कि आप कैसे zero investment business शुरू कर सकते हैं।

zero investment business

zero investment business

कई बार आप लोग भी पैकेट वाला दूध घर पर इस्तेमाल करने के लिए आसपास की दुकानों से लाते होंगे। इसमें कई ब्रांड्स शामिल हैं जैसे:- Parag, Mother Dairy, Namaste India, Gyan, Amul इत्यादि। दोस्तों ये कम्पनीज़ घर-घर जाकर दूध तो इकट्ठा करते हैं नहीं। तो क्या आपने कभी ये सोचा है कि इन्हें कच्चा दूध मिलता कैसे है। असल में ये कम्पनीज़ जगह-जगह अपने Milk Collection Centres खोलती हैं। जहाँ पर किसान और पशु रखने वाले लोग अपना दूध वहाँ पर दे देते हैं। क्योंकि ये सेंटर्स कंपनी के ही होते हैं तो उनकी गाडी आकर ये दूध ले जाती है। तो आइए अब जान लेते हैं कि आपको ये zero investment business कैसे करना है।

  • कैसे करना है ये बिज़नेस?

जो बिज़नेस मैं आपको बताने जा रहा हूँ उसमें आपको अपना Milk Collection Centre ही खोलना है। जो कि कंपनी ही खुलवाएगी। और इस लेख के आखिर में मैं आपको ये भी बताने वाला हूँ कि आप अपना Milk Collection Centre खोलने के लिए कंपनी से कैसे कांटेक्ट कर सकते हैं। और आप लोग शायद ये सोच रहे होंगे कि इस तरह के Milk Collection Centre खोलने के लिए क्या इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती तो मैं आपको ये बता दूँ कि इसमें इन्वेस्टमेंट तो लगती है लेकिन आपकी जेब से नहीं बल्कि ये सारा इन्वेस्टमेंट खुद कंपनी ही करती है। इस बिज़नेस को करने के लिए कई मशीनों की जरूरत पड़ती है जिनकी कीमत ही 1 लाख तक चली जाती है। जैसे:- Weight Machine, Fat Machine, Containers, Vibrators इत्यादि जिनकी कीमत की हम बात करें तो यह 1 लाख के आसपास चली जाती है। लेकिन ये पैसे भी कंपनी ही देती है। इन मशीनों का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होता है। और कंपनी की तरफ से भी आपको ट्रेनिंग दी जाती है। तो आपको इसकी चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है कि आपको ये मशीनें कैसे इस्तेमाल करनी होंगी।

  • करना क्या होगा?

आपको कंपनी से कांटेक्ट करने से पहले ही ये आईडिया लगा लेना है कि आपके और आपके आसपास के 3-4 गाँवों को मिलकर आपके मिल्क कलेक्शन सेंटर पर कितने लीटर दूध आ सकता है। मैंने शुरू में कहा था कि आप ये बिज़नेस गाँव और शहर दोनों ही जगह पर कर सकते हैं। तो कुछ लोग सोच रहे होंगे कि मैं सिर्फ गाँव की बात कर रहा हूँ। तो मैं आपको बता दूँ कि अगर आप शहर में रहते हैं तो आप ये बिज़नेस Proper शहर में तो नहीं कर सकते। लेकिन शहर से थोड़ा सा बाहर यानी किसी गाँव से सटी हुई मार्केट में यह बिज़नेस कर सकते हैं। जैसा कि मैंने कहा कि आपको एक Idea लगा लेना है कि आप अपने और अपने आसपास के गाँवों से कितने लीटर दूध इकठ्ठा कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि जितना ज़्यादा दूध आपके पास आएगा आप उतना ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि इस बिज़नेस में Per Liter के हिसाब से कमाई होती है। अगर आप इस बिज़नेस छोटा-मोटा प्रचार करते हैं तो और भी अच्छी बात होगी। जैसे कि आप Opening पर एक छोटी पार्टी रख सकते हैं। और पार्टी में आये सभी लोगों को अपना विज़िटिंग कार्ड दे सकते हैं। इसके लिए आप विजिटिंग कार्ड पहले से छपवा कर रखिएगा। इसमें 2-3 सौ से ज्यादा खर्चा नहीं होता है।

  • कहाँ खोलें Milk Collection Centre?

देखिए वैसे तो इसकी कोई फिक्स लोकेशन नहीं है। लेकिन आप इस बात का ध्यान रखिएगा कि आपको कोई ऐसी लोकेशन चुननी है जहाँ पर लोगों की पहुँच हो। यानी जो लोग दूध लेकर आएँ वे आपकी लोकेशन पर आसानी से पहुँच सकें। ये कोई भी लोकेशन हो सकती है जैसे:- आप ये बिज़नेस अपने घर से भी कर सकते हैं, किसी मार्केट में भी कर सकते हैं या अगर आपकी कोई शॉप है तो वहाँ से भी आप ये बिज़नेस कर सकते हैं। अगर आपके पास शॉप नहीं भी है लेकिन आप मार्केट में यह बिज़नेस करना चाहते हैं। तो आप शॉप रेंट पर भी ले सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो आपको 500, 1000 या 1500 रूपए के किराये में ही यानी सस्ते में ही दुकान मिल जाएगीं।

  • कमाई कैसे होगी/कितनी होगी?

जैसा कि मैंने कहा था कि आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके आसपास के गाँव के जो भी लोग दूध देने आते हैं। वे कितना दूध देकर जाते हैं। कहने का मतलब ये है कि आपके सेंटर पर कितना दूध इकठ्ठा होता है। आपकी कमाई दूध के फैट के हिसाब से तय होती है। और जो लोग दूध देने आते हैं उनको कितने पैसे देने हैं ये भी इसी बात से तय होता है। दूध देने के 2 टाइम होते हैं सुबह और शाम। अगर आप दोनों ही टाइम का दूध मिलाकर एक दिन में 200 लीटर दूध भी इकठ्ठा कर लेते हैं अगर मैं एवरेज की बात करूँ तो आपको Per Liter 5 रूपए तो मिल ही जाएँगे। तो अगर ऐसे में आप रोज़ 200 लीटर दूध भी जमा करते हैं तो आप एक दिन में 1000 रूपए तक कमा सकते हैं। यानी एक महीने में आप 30 हज़ार रूपए तक कमा सकते हैं। और अगर आप 300 लीटर तक दूध इकठ्ठा कर लेते हैं तो आपकी एक दिन की कमाई 1500 तक चली जाएगी। यानी आप एक महीने में 45 हज़ार रूपए तक आराम से कमा सकते हैं। अगर आप इससे भी ज्यादा यानी 500 से 700 लीटर तक दूध इकठ्ठा करते हैं जो कि बिलकुल भी बड़ी बात नहीं है तो आप खुद कैलकुलेट कर सकते हैं कि आप यहाँ से एक महीने एक लाख रूपए या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। देखिए गाँव में दूध तो अक्सर होता है लेकिन डेरी न होने की वजह से और इस तरह के सेंटर्स न होने की वजह से किसानों और पशु पालने वाले लोगों को दूध का उचित रेट नहीं मिल पाता। इसलिए जब आप ये सेंटर खोलेंगे तो इसमें आपको चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं होगी। क्योंकि दूध देने वाले लोग खुद चलकर आपकी शॉप पर आएँगे और आपको दूध देंगे। आपको उनके दिए हुए दूध का वज़न करना है और उसका फैट चैक करना है। आप इन सब कामों के लिए एक रजिस्टर बना लीजिएगा जिसमें आपको ग्राहक से सम्बंधित जानकारी जैसे सुबह और शाम उस ग्राहक ने कितना दूध दिया रोज़ डेट डालकर लिखना है। हर ग्राहक के दूध का फैट लेवल भी आपको उस रजिस्टर में लिख लेना है। उसके बाद आपको यह दूध एक बड़े कंटेनर में दाल देना है। इस तरह से आपको यह काम सुबह और शाम में 2-3 घंटे करना है। सुबह-शाम कंपनी की गाडी आकर आपसे ये दूध ले जाएगी।

  • Payment कैसे मिलेगी?

जो ग्राहक आपके पास दूध देने आते हैं उन्हें कंपनी हफ्ते के हिसाब से पैसे देती है। और आपको महीने के आखिर में सारी कैलकुलेशन करके जैसे आपने जो दूध दिया उसका फैट लेवल क्या था आपको पेमेंट कर देती है। और इसी कैलकुलेशन के हिसाब से ही ग्राहकों को भी पेमेंट मिलती है।

  • Company से कैसे बात करें?

आप जहाँ भी रहते हैं वहाँ आपको ये पता करना है कि आपके आसपास किस ब्रांडेड कंपनी की जैसे:- Prag, Amul, Gyan, Namaste India की दूध की सप्लाई होती है। फिर आपको इन्हीं कम्पनीज़ की Factory, Authorized Milk Collection Centre या Head Office पर जाना है। और वहाँ के हैड से बात करनी है। और आपको उनसे कहना है कि मैं आपको अपने गाँव और अपने आसपास के गाँवों से 200, 300, 400 या 500 लीटर जितना भी आपने आईडिया लगाया है उतना दूध प्रोवाइड करा सकता हूँ। जो कि प्योर होगा। ऐसे ही अपने हिसाब से आगे बात कर सकते हैं। अगर उनकी दूध ले जाने वाली गाड़ी आपकी लोकेशन के आसपास से जाती है तो फिर वे तुरंत ही हाँ कर देंगे। क्योंकि उनको कच्चे दूध की जरूरत रहती ही है। लेकिन अगर उनकी गाडी आपकी लोकेशन से एक दो या तीन किलोमीटर दूर से ही जाती है तो हो सकता है कि वे थोड़ा सोच में पड़ जाएँ तो आपको उसी समय ये कहना है कि मैं आपकी ये प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता हूँ। तो आपको ये प्रॉब्लम ऐसे सॉल्व करनी है कि जब कंपनी वाले आपका मिल्क कलेक्शन सेंटर खुलवा देंगे। तो आपका अपना दूध कंटेनर्स में भरकर बाइक की मदद से ये दूध कंपनी की गाडी तक पहुँचा देना है। इसमें आपका सुबह-शाम पंद्रह बीस मिनट या आधा घंटा और लग जाएगा। इसके बाद वे जरूर हाँ बोल देंगे। और आपका मिल्क कलेक्शन सेंटर भी खुलवा देंगे। और आपका बिज़नेस शुरू हो जाएगा।

  • काम को कैसे बढ़ाना है?

बिज़नेस तो आपका शुरू हो जाएगा। लेकिन आपको ये नहीं सोचना है कि आपको हमेशा ही ऐसे बिज़नेस करते रहना है। जैसे-जैसे लोग आपको जानने लगेंगे वैसे-वैसे आपका दूध का कलेक्शन भी बढ़ता चला जाएगा। जब आपकी अच्छी-खासी इनकम हो जाए तो आपके पास जमा होने वाले दूध में से आपको कुछ कटौती करके उससे दूध की कुछ चीजें बनानी शुरू करनी है। जैसे:- पनीर, मिठाइयाँ इत्यादि। अगर आपकी दूकान में जगह तो अच्छी बात है अगर नहीं भी है तो बगल में दूकान लेकर और एक कारीगर रखकर आपको अपने ही दूध से अपने ही प्रोडक्ट्स बनाने हैं। और इसके प्रचार के लिए आपको करना ये है कि जो भी लोग आपकी दूकान में आते हैं आप उनको इस बारे में बता सकते हैं। आप चाहो तो बाज़ार में भी अपने प्रोडक्ट्स प्रचार करके इन्हें पेश कर सकते हैं। क्योंकि गाँव से आपके पास शुद्ध दूध आ रहा है तो आपके प्रोडक्ट्स अच्छे हो सकते हैं। बल्कि अच्छे ही होंगे। अगर आप शुरू में अपने प्रोडक्ट्स के रेट्स ठीकठाक रखेंगे तो आपके प्रोडक्ट्स बिकने शुरू हो जाएँगे। दूध के प्रोडक्ट्स में सबसे बड़ी प्रॉब्लम दूध की ही होती है। और आपने दूध अपने पास मँगा कर इस प्रॉब्लम को पहले ही सॉल्व कर दिया है। जैसे-जैसे आपकी सेल्स बढ़ने लगे तो आपको कंपनी को धीरे-धीरे कम दूध देना शुरू कर देना है। और हो सकता है कि आप एक ऐसे लेवल पर पहुँच जाएँ जहाँ आपको कंपनी की ज़रुरत ही न पड़े। फिर आपको अपने प्रोडक्ट्स लांच करने हैं। और जिस तरह से आपने कंपनी से शुरू किया था उसी तरह से आप दूध को पैक करके भी बेच सकते हैं, आइसक्रीम भी बना सकते हैं इत्यादि। यहाँ तक कि आप अपनी खुद की कंपनी भी खड़ी कर सकते हैं।

निष्कर्ष

कोई भी बिना अपनी जेब से एक रुपया भी लगाए यह zero investment business शुरू कर सकता है। क्योंकि इस बिज़नेस में आपका कोई पैसा नहीं लगने वाला है इसलिए इसमें रिस्क भी नहीं है। इस बिज़नेस में आपकी कमाई पहले ही दिन से होनी शुरू जाएगी। आपको इसके लिए कोई इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। और पहले महीने से ही आपको ठीक-ठाक इनकम भी मिलनी शुरू हो जाएगी। जैसा की आप पहले ही समझ चुके हैं। इस बिज़नेस से आप गाँव वालों की भी काफी मदद कर पाएँगे क्योंकि जहाँ उन्हें पहले ये समझ नहीं आता था कि वो अपना दूध कहाँ पर दें और न ही उन्हें उनके दूध का अच्छा रेट मिल पा रहा था। इससे आपके गाँव वाले भी आपसे खुश हो जाएँगे। और आपका काम भी बन जाएगा। तो इस तरह से आप न केवल बिना पैसों के अपना बिज़नेस खड़ा कर रहे हैं बल्कि आप गावं वालों की मदद भी कर रह हैं।

तो आपको समझ में आ गया होगा कि इस बिज़नेस में आपका एक रुपया भी नहीं लगने वाला है। अगर आपको ये बिज़नेस कांसेप्ट अच्छा लगा है तो आपसे सिर्फ इतनी ही विनती करूँगा कि आप ये लेख शेयर भी कर सकते हैं। अगर आपको यह बिज़नेस नहीं भी करना है तो भी आप ये लेख शेयर कर सकते हैं। जिसको भी आपको लगता है कि उस इंसान इस तरह के बिज़नेस की ज़रुरत है। शायद इस लेख से किसी और का ही काम चल जाए।

तो बस मिलते हैं किसी और लेख में तब तक के लिए नमश्कार।

FAQ

Ques 1- जीरो इन्वेस्टमेंट से बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Ans- 1. ज़ीरो इन्वेस्टमेंट से बिज़नेस शुरू करने के बहुत सारे आइडियाज़ हैं जैसे:- ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग, होम ट्यूशन, इंस्टाग्राम से पैसे कमाएँ, ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग व्यवसाय, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि।

Ques 2- सबसे ज़्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

Ans- वैसे तो बहुत सारे बिज़नेस ऐसे हैं जो बहुत ज़्यादा चलते हैं लेकिन उनमें से कुछ प्रमुख ये हैं। जैसे:- टेंट हॉउस, रेडीमेड नमकीन, केटरिंग, रेस्टॉरेंट, आर्गेनिक फार्मिंग, क्लाउड किचन, सुपर मार्केट, जनरल स्टोर इत्यादि।

Ques 3- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

Ans- ऐसे कई बिज़नेस हैं जैसे:- मोबाइल स्टोर, कपड़ों का बिज़नेस, रेस्टॉरेंट बिज़नेस, मिनरल वॉटर प्लांट, टेंट हॉउस बिज़नेस, किराना स्टोर, स्टेशनरी शॉप, मोमबत्ती का बिज़नेस, पापड का बिज़नेस, वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस इत्यादि।

Ques 4- सबसे तेज़ चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग, फ़ूड डिलीवरी और एजुकेशनल टेक्नोलॉजी भारत में सबसे तेज़ और 365 दिन चलने वाले बिज़नेस हैं।

Ques 5- Ghar में रहकर कौन सा बिज़नेस करें?

Ans- मोमबत्ती का बिज़नेस, टिफिन सर्विस बिज़नेस, ब्लॉगिंग का बिज़नेस, अगरबत्ती का बिज़नेस, योग प्रशिक्षक, मसालों का बिज़नेस, कंटेंट राइटिंग बिज़नेस, आचार मेकिंग बिज़नेस, केक बनाने का बिज़नेस, डिस्पोज़ेबल प्लेट-कप बिज़नेस इत्यादि कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.