business ideas in hindi - 5 सबसे अलग दुकानें

क्या आप भी business ideas in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में आज मैं आप सभी को ऐसी 5 दुकानों के बारें में बताने वाला हूँ जो हर हाल में चलने वाली हैं। इन दुकानों के न चलने का कोई रिस्क नहीं है। ये इस तरह की दुकानें हैं जो बड़ी मार्केट के साथ-साथ छोटी मार्केट्स में भी चलती हैं। और इसलिए इन दुकानों से आपकी कमाई भी काफी अच्छी होगी। इस लेख की पाँचवी दूकान तो आप अपने गली-मोहल्ले में भी खोल सकते हैं। इस लेख में मैं आपको दुकानों का सिर्फ आइडिया देने वाला हूँ। अगर आपको कोई भी दूकान पसंद आती है। और उसके बारे में अगर आप डिटेल में इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं। मैं उसके लिए आपको एक अलग से लेख लिखकर दे दूँगा।

business ideas in hindi

 

business ideas in hindi

इस लेख में बताई जाने वाली सारी दुकानें ऐसी होंगी जिन्हें आप कम लागत में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं तो इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़िएगा क्योंकि अगर आप कोई दुकान खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन 5 दुकानों में से कोई न कोई दुकान ज़रूर पसंद आने वाली है। इसे आप business ideas in hindi के तौर पर भी समझ सकते हैं।

1. प्लास्टिकवियर की दूकान

Plasticwear Shop

प्लास्टिकवियर की दूकान से हमारा मतलब है प्लास्टिक से बने हुए सामान और उससे सम्बंधित प्रोडक्ट्स। आज के दौर में हर घर में प्लास्टिक का सामान इस्तेमाल किया जाता है। और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये सामान कभी भी एक्सपायर नहीं होता है। इस तरह की दुकानें आपको बड़ी मार्केट्स में देखने को तो मिल जाएँगी। लेकिन छोटी मार्केट्स में ऐसी दुकानें शायद ही आपको देखने को मिलेंगी। आपको शुरू में अपनी दूकान में समझदारी के साथ सामान रखना है। जैसे अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तो आपको महंगे प्रोडक्ट्स रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। महँगे प्रोडक्ट्स आपको अपनी दुकान में तब रखने हैं जब आपका बिज़नेस ग्रो करने लगे।

प्रॉफिट

इस बिज़नेस में आपको ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर 15% से लेकर 25% तक का मुनाफा हो सकता है। और वहीं आप नॉन ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर 30% से लेकर 60% तक की भी कमाई कर सकते हैं।


2. गिफ्ट की दूकान

Gift Shop

ये बिलकुल अलग तरह की दुकान है जिसमें आपको कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स को ही रखना है। और इस दूकान पर ऐसा सामान होना चाहिए। कि अगर कोई कस्टमर आए तो वह खाली हाथ बिलकुल भी न जाए। आपका कोई न कोई प्रोडक्ट ग्राहक को ज़रूर पसंद आना चाहिए। यानी आपको अपनी शॉप पर बिलकुल यूनिक और लेटेस्ट गिफ्ट्स रखने चाहिए।

प्रॉफिट

इस तरह के प्रोडक्ट्स पर 20% से लेकर 50% तक की कमाई आप बड़े आराम से कर सकते हैं।

3. आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान

Artificial Jewellery Shop

ये दुकान भी बिलकुल अलग तरह की दुकान है। इसमें आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ-साथ इससे सम्बंधित प्रोडक्ट्स भी रखने हैं। आपकी शॉप पर लेटेस्ट कलेक्शन हो इस बात का आपको सबसे ज़्यादा ध्यान रखना है।

प्रॉफिट

इस तरह के प्रोडक्ट्स पर आप 30% से लेकर 100% तक की कमाई कर सकते हैं जो कि एक बहुत ही अच्छा प्रॉफिट भी माना जाता है।

4. डिजिटल/कॉमन सर्विस सेंटर की दुकान

Digital/Common Service Centre Shop

इन दुकानों पर ऑनलइन सेवाएँ दी जाती हैं। और काम की तो कोई कमी ही नहीं होती है। इस तरह की दुकान आप कहीं भी खोल सकते हैं। आप पैन कार्ड, जन्म-प्रमाण पत्र, मृत्यु-प्रमाण पत्र, आय-प्रमाण पत्र, निवास-प्रमाण पत्र, पेंशन स्कीम्स और बहुत सारी गवर्नमेंट की स्कीम्स होती हैं जिसे आप कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन करके उन्हें दे सकते हैं। इसके साथ-साथ ही आप फोटो कॉपी, फोटो बनाना और प्रिंटिंग का काम भी कर सकते हैं। अगर आप चाहो तो आधार करेक्शन का लाइसेंस लेकर लोगों के आधार कार्ड में भी करेक्शन कर सकते हैं। आप किसी बैंक की CSP लेकर उनकी मिनी ब्रान्चेज़ भी चला सकते हैं। आधार कार्ड से पैसों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं। क्योंकि इस बिज़नेस में कभी कमी नहीं आने वाली है इसलिए आप अपनी और भी बहुत सारी ऑनलाइन सेवाएँ बढ़ानी भी शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आप एक ही सिस्टम से ये सारे काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका काम बढ़ने लगे आप अपनी शॉप पर स्टेशनरी से सम्बंधित सामान भी रख सकते हैं। और इस तरह से आप इस बिज़नेस को कितना भी आगे ले जा सकते हैं।

5. पार्लर शॉप

Parlour Shop

ये बिज़नेस वैसे तो लेडीज़ के लिए है लेकिन आप इसमें जैंट्स के इन्वॉल्वमेंट को ख़तम नहीं कर सकते हैं। आप अपने घर की किसी लेडी के लिए भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। और उन्हें अपना पूरा सपोर्ट देकर इस बिज़नेस को बहुत ही जल्दी बूस्ट भी कर सकते हैं। इस शॉप को आप अपने गली-मोहल्ले या मार्केट में कहीं भी खोल सकते हैं। इस काम में आपकी इन्वेस्टमेंट भी बहुत काम लगती है। आपके बजट के हिसाब से शुरू से ही या फिर आपका बिज़नेस ग्रो होने के बाद आप बहुत तरह के आइटम्स इस शॉप पर रख सकते हैं। जैसे:- कास्मेटिक का सामान, लेडीज़ के कपड़े और इसके अलावा भी लेडीज़ से सम्बंधित बहुत सारे प्रोडक्ट्स होते हैं। जिन्हें आप अपनी शॉप पर रख सकते हैं। पार्लर शॉप को कभी भी सिर्फ लेडीज़ का काम समझना सही नहीं है आप चाहें तो इस काम में सपोर्ट करके इसे बहुत जल्दी बूस्ट कर सकते हैं। और साथ ही साथ आप अपनी पार्लर शॉप से अटैच करके ज्वेलरी और कास्मेटिकस की शॉप भी चला सकते हैं।

प्रॉफिट

इस बिज़नेस में ऐसी बहुत साड़ी सर्विसेज होती हैं जिनमें आप बिना इन्वेस्टमेंट के ही 100% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

अगर आप एक दुकान खोलने के बारे में सोच रहे हैं और इन 5 दुकानों में से आपको कोई आईडिया पसंद आया है तो आप ज़रूर ट्राय करें।

मिलते हैं फिर किसी दुसरे लेख में तब तक के लिए नमश्कार।  

निष्कर्ष

हमनें इस लेख में कम बजट में शुरू किये जाने वाले 5 business ideas in hindi के बारे में जाना है। ये बिज़नेस किसी को भी आर्थिक तौर पर मज़बूत बना सकते हैं। इन शॉप्स को आप बड़ी और छोटी मार्केट्स कहीं भी खोल सकते हैं। और कम से कम इंवेस्टमेंट से शुरू करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। अगर आप इन बिज़नेस आईडियाज़ पर विचार करके इनमें से कोई काम शुरू करने का फैसला करते हैं तो ये सफलता की तरफ आपका पहला कदम भी साबित हो सकता है। आप समझदारी, उत्पादों का चयन और अपना 100% देकर एक सफल बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं।

FAQ

Ques 1- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

Ans- मोबाइल स्टोर, कपड़ों का बिज़नेस, रेस्टॉरेंट बिज़नेस, मिनरल वॉटर प्लांट, टेंट हाउस बिज़नेस, किराना स्टोर, स्टेशनरी शॉप, मोमबत्ती का बिज़नेस, पापड का बिज़नेस, वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस इत्यादि 12 महीने चलने वाले बिज़नेस हैं।

Ques 2- पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग, व्यापार, निवेश, स्थानीय सेवाएँ, वेब डेवलेपमेंट, खुद का वेबसाइट बनाना, सोशल मीडिया मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, ब्लॉग्गिंग, ई-कॉमर्स वेबसाइट, फॉरेक्स ट्रेडिंग, फोटोग्राफी, ऑनलाइन ट्यूटोरियल, कैटरिंग बिज़नेस, रेस्टॉरेंट का बिज़नेस, ऑनलाइन रीसेलिंग, मेडिकल कूरियर सेवा, ऐप डेवलेपमेंट, फ्रीलान्स कॉपी, ग्राफ़िक डिज़ाइन इत्यादि पैसा कमाने के सबसे अच्छे धंधे हैं।

Ques 3- सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा होता है?

Ans- कोचिंग बिज़नेस, यूट्यूब बिज़नेस, डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, मुर्गी पालन व्यापार, फ्रीलांसर बिज़नेस, मछली पालन, मशरूम फार्मिंग बिज़नेस, इंस्टाग्राम बिज़नेस, वेबसाइट डिज़ाइनिंग बिज़नेस, फेसबुक बिज़नेस इत्यादि सबसे अचे बिज़नेस हैं।

Ques 4- सबसे तेज चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग, फ़ूड डिलीवरी और एजुकेशनल टेक्नोलॉजी भारत में सबसे तेज़ और 365 दिन चले वाले बिज़नेस हैं।

Ques 5- दुनिया का नंबर 1 बिज़नेस कौन है?

Ans- इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली एक कंपनी जिसका नाम टेस्ला है और इसके CEO एलन मस्क हैं। जिनकी उम्र 52 साल है। और इनकी कुल नेटवर्थ 249.9 बिलियन डॉलर है। इनके पास 6 कम्पनियाँ हैं जिनमें टनलिंग स्टार्टअप बोरिंग और रॉकेट प्रोड्यूसर स्पेसएक्स कंपनी के नाम शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.