without investment in business - बिना लागत वाले 5 बिज़नेस

सबसे पहले मैं इस लेख में हाउस कंस्ट्रक्शन के बिज़नेस के बारे में बात करने वाला हूँ जिसे आप without investment in business के तौर पर शुरू कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको कॉन्ट्रैक्ट्स लेकर घर बनाने होंगे। इस काम से आप बहुत मोटी कमाई कर सकते हैं क्योंकि एक घर बनाने में ही आपको लाखों का मुनाफा हो सकता है।

without investment in business

 

without investment in business

आज हम इस लेख में 5 without investment in business के बारे में बात करने वाले हैं। जिसे शुरू करके आप लाखों में कमाई कर सकते हैं।

बिज़नेस आईडिया

House Construction Busienss

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको मिस्त्री और लेबरस की एक टीम बना लेनी है और फिर कॉन्ट्रैक्ट्स लेकर घर बनाने हैं। इस काम की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपनी जेब से एक रुपया भी नहीं लगाना है। वैसे आज मैं जिन 5 बिज़नेस आईडियाज़ के बारे में बताने वाला हूँ। उन पाँचों में ही आपको एक पैसा भी लगाने की ज़रुरत नहीं है। और इनसे कमाई भी आपको बहुत अच्छी होगी। मैंने उन पाँचों बिज़नेस आईडिया के ऊपर पहले ही लेख लिखा हुआ है जिनके लिंक आपको इस लेख में मिल जाएँगे। मैंने उन लेखों में एक-एक बात डिटेल में बताई है कि कैसे आपको बिना एक पैसा भी लगाए पहले ही दिन से अच्छी खासी कमाई करनी है। इनमें से आप किसी एक को भी बिना लागत के शुरू करके लाखों में कमाई कर सकते हैं। मैंने आपको अपने पहले बिज़नेस आईडिया के बारे में तो बता दिया है तो अब बढ़ते हैं हमारे दुसरे बिज़नेस आईडिया की तरफ।


ट्रांसपोर्ट बिज़नेस

Transport Business

ये बिज़नेस करने वाले लोगों को ट्रांसपोर्टर या फिर ब्रोकर कहा जाता है। आपको इस काम को शुरू करने के लिए कुछ भी नहीं चाहिए यानि आपको एक पैसा भी नहीं लगाना है और न ही कोई गाड़ी खरीदनी है। बिना किसी पहचान के ही मोबाइल के ऍप्स से काम करके आपको पहले ही दिन से इसमें हज़ारों रूपए की कमाई होनी शुरू हो जाएगी। आपको इस काम को कैसे शुरू करना है, पहले ही दिन से आपकी कमाई कैसे होगी इस पर मैंने पहले ही डिटेल में एक लेख लिखा हुआ है जहाँ पर आपको मैंने डिटेल में ये बताया है कि आपको यह बिज़नेस कैसे बिना पैसों और बिना किसी पहचान के शुरू करना है जिससे पहले ही दिन से आप अच्छी खासी कमाई करने लगेंगे। उस लेख का लिंक मैंने आपको नीचे दिया है आप उस लिंक पर क्लिक करके उस लेख को ज़रूर पढ़िएगा।

 Read More: transport business

मिल्क कलेक्शन सेंटर बिज़नेस

Milk Collection Centre Business

आपको यह काम कंपनी के साथ मिलकर शुरू करना है। न ही आपको दूध कहीं से खरीदने जाना है और न ही कहीं बेचने जाना है। और इसमें कोई लागत भी नहीं लगने वाली है। सारा सेटअप कंपनी करके देगी। इस पर भी लेख का लिंक नीचे मिल जाएगा। वहाँ पर मैंने एक-एक बात डिटेल में बताई है कि आपको क्या और कैसे करना है।

Read More: zero investment business  

बाइक रेसेल्लिंग बिज़नेस

Bike Reselling Business

इस बिज़नेस को भी आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस पर भी आपको डिटेल्ड लेख का लिंक नीचे मिल जाएगा। उस पर क्लिक करके वह लेख ज़रूर पढ़िएगा।


पेट्रोल पंप बिज़नेस

Petrol Pump Business

आज का हमारा आखिरी बिज़नेस आईडिया जो कि बहुत ही ज़बरदस्त है। आप बिना किसी लागत के कंपनी के साथ मिलकर अपना पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। इसमें भी आपको अपनी जेब से एक रुपया भी नहीं लगाना है। यहाँ तक कि आपके पास ज़मीन होना भी ज़रूरी नहीं है क्योंकि ज़मीन का इंतज़ाम भी कंपनी ही करके देगी। इसके लिए भी आपको कैसे और क्या करना है ये सब मैंने एक डिटेल्ड लेख में अच्छी तरह से बताया है जिसका लिंक मैंने नीचे दिया है उस पर क्लिक करके आप वह लेख ज़रूर पढ़िएगा।

Read More: petrol pump kaise khole  

निष्कर्ष

इस लेख में हमने without investment in business के बारे में बात की है। जिसमें हाउस कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट बिज़नेस, मिल्क कलेक्शन सेंटर, बाइक रिसेल्लिंग और पेट्रोल पंप जैसे बिज़नेस को शामिल किया है। इनमें से कोई भी काम बिना पैसे लगाकर आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन आइडियाज़ के बारे में अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं तो आप लिंक्स पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं आशा है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा।

शुभकामनाओं के साथ मिलते हैं अगले लेख में धन्यवाद।

FAQ

Ques 1- बिना निवेश के कौन-से व्यापार शुरू किए जा सकते हैं?

Ans- हाउस कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट बिज़नेस, मिल्क कलेक्शन सेंटर, बाइक रिसेल्लिंग और पेट्रोल पंप बिज़नेस जैसे कई व्यापार शुरू किए जा सकते हैं।

Ques 2- ट्रांसपोर्ट बिज़नेस को कैसे शुरू किया जा सकता है?

Ans- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको केवल एक मोबाइल की आवश्यकता है जिसमें आप इस बिज़नेस से रिलेटेड ऍप्लिकेशन्स को डाउनलोड करके यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं इस काम के लिए आपको किसी भी तरह की गाङी या निवेश की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

Ques 3- मिल्क कलेक्शन सेंटर बिज़नेस में कैसे शामिल हो सकते हैं?

Ans- इस बिज़नेस को आप कंपनी के साथ मिलकर शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस में भी आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं लगाना होता है और न ही दूध की खरीद-बेच की ज़िम्मेदारी आप पर होती है।

Ques 4- बाइक रिसेल्लिंग बिज़नेस किस प्रकार से शुरू किया जा सकता है?

Ans- यह काम भी आप बिना किसी पैसे के ही शुरू करके अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं।

Ques 5- पेट्रोल पंप बिज़नेस को कैसे शुरू किया जा सकता है?

Ans- यह काम आपको बिना पैसों के ही कंपनी के साथ मिलकर शुरू करना है और इस काम की सारी ज़िम्मेदारी भी कंपनी ही लेती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.