Best Business Ideas in India for 2024 - मोबाइल से फोटो खींचकर पैसा कमाओ 🤑🤑

कैसा हो अगर आप आते-जाते, चलते फिरते या फिर घर बैठे यानि जब भी आपके पास समय हो आप अपने फ़ोन पर सिर्फ 5 से 10 सेकेंड देकर पैसे कमा सकें। हमने कुछ इसी तरह के Best Business Ideas in India for 2024 के बारे में बात की है। आगे बढ़ने से पहले मैं एक बात साफ़ कर देना चाहता हूँ कि यह कोई रैफरल प्रोग्राम नहीं है जिसमें मैं आपसे ये कहूँ कि आप व्हाट्सएप वगैरा के लिंक शेयर कीजिए और उस पर क्लिक कराइए। बल्कि यह एक ऐसा जेंविन तरीका है जिससे आप पैसिव इनकम कमा सकते हैं या फिर आप इसे एक साइड बिज़नेस के तौर पर काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपका न ही कोई पैसा लगने वाला है और न ही कोई सामान लगने वाला है सिर्फ और सिर्फ आपका फोन ही आपको पैसे कमा कर दे देगा। अगर आप बेरोज़गार हैं, जॉब करते हैं या फिर कोई बिज़नेस करते हैं तब भी आप यह काम कर सकते हैं क्योंकि इस काम में समय की कोई बाध्यता नहीं है। जब भी आपके पास 5 से 10 सेकेंड का समय हो आपको यह काम कर लेना है। अब आगे आप इस लेख को बिलकुल भी स्किप न करते हुए बहुत ही ध्यान से पढ़िएगा।

 
Best Business Ideas in India for 2024

Best Business Ideas in India for 2024

इस लेख में मैं आपको Best Business Ideas in India for 2024 के बारे में बताने वाला हूँ। जिसे शुरू करके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

बिज़नेस आईडिया

अगर आप यूट्यूब पर वीडियोज़ देखते हैं तो आपने एक चीज़ ज़रूर नोटिस की होगी कि उन वीडियोज़ में जिस भी बारे में बात हो रही होती है उसी तरह की वीडियोज़ बैकग्राउंड में चलने लगती हैं। जैसे अगर पैसे कमाने की बात हो रही होती है तो कुछ इस तरह की वीडियोज़ दिखने लगती हैं जिसमें या तो पैसे गिने जा रहे हैं या फिर पैसे कलैक्ट किए जा रहे हैं। या फिर जब वीडियो में बोला जाता है कि "आप सोच रहे होंगे" तो उससे रिलेटेड वीडियो दिखने लग जाती है। इसी तरह से वीडियोज़ में फोटोज़ की भी ज़रुरत पड़ती है जैसे अगर किसी वीडियो में ज्वेलरी शॉप की बात हो रही हो या फिर कपड़ों की दुकान की बात हो रही हो तो ऐसे में उससे रिलेटेड फोटोज़ की ज़रुरत पड़ जाती है। हो सकता है कि आपको ये लगता हो कि लोग ये फोटोज़ और वीडियोज़ गूगल से ले लेते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। गूगल पर पड़ी वीडियोज़ और फोटोज़ को ऐसे ही इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इससे नियमों का उल्लंघन होता है और आप उन फोटोज़ और वीडियोज़ को जहाँ भी इस्तेमाल कर रहे हों उस पर आपसे भारी जुर्माना ही लिया जा सकता है। या फि यूट्यूब पर इस तरह की वीडियोज़ इस्तेमाल करने पर आपका यूट्यूब चैनल भी बंद किया जा सकता है। कुल मिलाकर कहें तो इस तरह की फोटोज़ और वीडियोज़ का बिज़नेस करने के लिए फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इन फोटोज़ और वीडियोज़ का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। क्योंकि जिसने भी वह फोटोज़ और वीडियोज़ बनाई हैं भले ही थोड़ी सी ही सही लेकिन अपनी मेहनत से बनाई हैं और अगर आप उनकी फोटोज़ और वीडियोज़ को पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो उनका भी हक़ बनता है कि वे आपसे पैसे लें।


जिस तरह की मेहनत वे कर रहे हैं आपको भी बस उसी तरह की मेहनत करनी है। यानि आपको अपने फ़ोन से फोटोज़ खींचनी है और छोटी-छोटी वीडियोज़ बनानी हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस काम से आपको पैसे कैसे मिलेंगे, कौन सी फोटोज़ लेनी हैं, कैसी वीडियोज़ बनानी हैं, आपके फ़ोन का कैमरा उस लायक है भी या नहीं इत्यादि। इन सभी बातों का जवाब भी मैं देने वाला हूँ।

1. आजकल जितने भी स्मार्टफ़ोन्स लॉन्च हो रहे हैं उस सभी से HD फोटोज़ और विडियोज़ शूट की जा सकती हैं। यानि इस काम को करने के लिए आपका यही फ़ोन काफी है जिससे शायद आप ये लेख भी पढ़ रहे हैं।

2. अगर आप यह सोच रहे हैं कि हमें कैसी फोटोज़ लेनी हैं और कैसी वीडियोज़ बनानी हैं तो मैं आपको बता दूँ कि जब भी आपके समय हो और कोई चीज़ आपको अच्छी लग रही हो तो आप उसकी फोटो ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे किसी जगह का, किसी अच्छे घर का, किसी मासूम बच्चे का इत्यादि। हर तरह फोटोज़ और विडिओज़ की ज़रुरत अक्सर बिज़नेस करने के लिए पड़ती ही रहती है इसकी कोई लिमिट ही नहीं है। इसी तरह से आप वीडियोज़ के लिए आप उड़ती हुई चिड़ियों के झुंड का, किसी गिरते हुए झरने का या फिर कुछ खेलते हुए बच्चों के छोटे-छोटे वीडियोज़ बना सकते हैं। इन सबकी ज़रुरत लोगों को पड़ती रहती है।

3. सिर्फ यूट्यूब वीडियोज़ में नहीं बल्कि कई बार एडवरटाइज़िंग में, ब्रांड प्रोमोशंस में, शॉर्ट मूवीज़ में या फिर कई बार बिज़नेस में भी इनकी ज़रुरत पड़ जाती है। जैसे मान लीजिए कि कोई फार्मा कंपनी है जहाँ पर दवाईयाँ बनती हैं। उसने छोटे बच्चों के लिए एक सिरप बनाया है और उन्हें अपने सिरप के बॉक्स पर लगाने के लिए किसी 2-3 साल के छोटे बच्चे की स्माइल करते हुए एक फोटो चाहिए तो आप समझ सकते हैं कि इस तरह की फोटो को खरीदकर इस्तेमाल करना ज़्यादा आसान होगा बजाए कोई मॉडल बच्चा ढूँढकर उसकी फोटो शूट करने के।

कमाई कैसे होगी?

तो आइए अब ये जान लेते हैं कि आपकी इस तरह की फोटोज़ और वीडियोज़ और फोटोज़ कहाँ पर बिकेंगी और आप पैसे कैसे कमाएँगे। इसके लिए बहुत सारी वेबसाइटस होती हैं जैसे कि Shutterstock, Mixkit, Pixabay, Pexels और भी बहुत सारी हैं। बहुत सारे लोग इन वेबसाइटस पर जाकर अपनी ज़रुरत के हिसाब से फोटोज़ और विडियोज़ को सर्च करते हैं। और कोई भी फोटो या विडियो पसंद आने पर उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइटस उनसे पैसे लेती है। जिसमें से कुछ पैसे वेबसाइट अपने पास रख लेती है और क्योंकि उस वेबसाइट की सारी ज़िम्मेदारी और उसकी मेन्टेनन्स उन्हीं की होती है। और कमाई का कुछ शेयर वह वेबसाइट आपको भी दे देती है। क्योंकि आपने भी मेहनत करके फोटोज़ और वीडियोज़ उस वेबसाइट पर डाली हैं इसलिए वेबसाइट आपको भी कुछ शेयर ज़रूर देती है। आपको सबसे पहले इन वेबसाइटस अपना अकाउंट बना लेना है जो कि बिलकुल फ्री होता है। अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ को इस पर डालते रहना है। और इन फोटोज़ और वीडियोज़ को डालने की न ही यहाँ कोई लिमिट होती है और तो और इस काम के लिए आपसे कोई पैसे भी नहीं लिए जाते हैं। आप इसे इस तरह से समझ से सकते जैसे आप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर अपना अकाउंट बनाकर उस पर फोटोज़ डालते हैं। आपको यहाँ पर अपनी बैंक डिटेल्स भी भरनी होती हैं। जिससे आपकी डाउनलोड की की गई फोटोज़ और वीडियोज़ का जो भी पैसा बनता है वो आप कभी-भी अपने बैंक में विड्रॉ कर सकते हैं।

कमाई कितनी होगी?

आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके द्वारा डाली गई वीडियोज़ और फोटोज़ लोगों को कितनी पसंद आ रही हैं और उसे कितना डाउनलोड किया जा रहा है। आपकी जितनी ज़्यादा वीडियोज़ और फोटोज़ डाउनलोड की जाएँगी आपकी कमाई भी उतनी ही ज़्यादा होगी। आज के समय में इन वेबसाइटस के द्वारा अगर आपकी बनाई हुई एक फोटो डाउनलोड की जाती है तो लगभग आपको 15 से 20 रूपए तक मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आपने इन वेबसाइटस पर अपनी ढेर सारी फोटोज़ का कलेक्शन डाल दिया है और अगर एक दिन में आपकी कम से कम 100 फोटोज़ भी डाउनलोड की जाती हैं तो आप एक ही दिन में 1500 से 2000 रूपए सिर्फ फोटोज़ से ही कमा लेंगे। और अगर आप वीडियोज़ भी डालेंगे तो उसकी इनकम अलग से है।

ख़ास बातें

इस काम की सबसे ख़ास बात यह है कि जो काम आप आज कर रहे हैं उसका भुगतान आपको जीवन भर होता रहेगा। यानि अगर आपने आज कोई फोटो खींचकर वेबसाइट पर डाली है तो ये फोटो जब भी, जितनी बार भी और कभी-भी डाउनलोड की जाएगी उसके पैसे आपको हमेशा ही मिलते रहेंगे। कहने का मतलब यह है कि जैसे-जैसे आपकी इन वेबसाइटस पर फोटोज़ बढ़ती जाएँगी वैसे-वैसे ही डाउनलोडिंग काउंट भी बढ़ता चला जाएगा और आपकी कमाई भी लगातार बढ़ती रहेगी। यानि अगर आप इस काम को शुरू करते हैं तो हो सकता है कि शुरुआत में आपकी इनकम थोड़ी कम हो लेकिन समय के साथ-साथ आपकी इनकम इतनी तेज़ी से बढ़ेगी कि आपको इसका अंदाज़ा भी नहीं होगा।

निष्कर्ष

इस लेख में मैंने आपको Best Business Ideas in India for 2024 के बारे में बताया है। इस लेख में हमने जाना है कि फोटो खींचने और वीडियो बनाने का काम बहुत ही साधारण तरीके से करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। इस काम को करने के लिए हमें एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है जिससे हम फोटोग्राफी और विडियो बना सकते हैं। यही फोटोज़ और वीडियोज़ हमें अपनी वेबसाइटस पर डालनी होती है जहाँ से हमें पैसा मिलता है। हमारी डाली गई फोटोज़ और वीडियोज़ बहुत सी जगहों पर इस्तेमाल की जा सकती हैं जैसे कि यूट्यूब, वेबसाइटस, उद्योग के विज्ञापन के लिए इत्यादि। यह काम आप कम समय लगाकर भी कर सकते हैं यानि समय की आज़ादी आपके हाथों में है। इसलिए अगर हम इसे अच्छी तरह से करें तो यह काम न सिर्फ हमें आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकता है बल्कि हमारे जीवन बहुत अच्छा भी बना सकता है।

इस काम पर आपको ज़रूर विचार करना चाहिए क्योंकि ये बहुत ही अच्छा काम है। शुभकामनाओं के साथ मिलते हैं अगले लेख में धन्यवाद।

FAQ

Ques 1- इस लेख में कैसे बताया गया है कि स्मार्टफोन का उपयोग करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans- इस लेख में बताया गया है कि आप अपने स्मार्टफोन से फोटोग्राफी और विडियो बनाकर और उन्हें वेबसाइटस पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

Ques 2- फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए कौन-कौन सी वेबसाइट्स हैं जहां हम अपनी कलाकृतियों को अपलोड कर सकते हैं?

Ans- शटरस्टॉक, मिक्सकिट, पिक्साबे और पीक्सल्स जैसी वेबसाइट्स पर आप अपनी वीडियोज़ और फोटोज़ अपलोड कर सकते हैं।

Ques 3- फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से कमाई कितनी हो सकती है?

Ans- इस काम में हमें और फोटो और वीडियो के डाउनलोड होने पर कुछ पैसे मिलते हैं। और धीरे-धीरे हम इस काम से लाखों रूपए तक भी कमा सकते हैं।

Ques 4- किस तरह के फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का डाउनलोडिंग काउंट अधिक हो सकता है?

Ans- अगर आप किसी अलग तरह के टॉपिक्स पर फोटोज़ और वीडियोज़ डालते हैं तो आपकी कमाई अधिक होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं।

Ques 5- क्या है इस काम की सबसे खासियत?

Ans- इस काम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हमारे द्वारा अपलोड की गई फोटोज़ या वीडियोज़ जब भी कभी डाउनलोड की जाएगी हमें हर डाउनलोड पर हमेशा ही पैसे मिलते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.