How to Start a Clothing Rental Business in 2024 - अभी तक कोई नहीं कर रहा यह बिज़नेस, आज ही शुरु करो

क्या अभी हाल ही में आपके घर में हुई किसी शादी का बजट आपको याद है। कितना भी सोच समझ कर खर्च किया जाए लेकिन एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली में भी 10 से 15 लाख रूपए तो खर्च हो ही जाते हैं फिर चाहे वो लड़की की शादी हो या फिर लड़के की। अगर मैं आपसे ये कहूँ कि आप कोई इस तरह का बिज़नेस शुरू कर दें जो इसी तरह की शादियों में लोगों के डेढ़ से दो लाख रूपए बचा ले और इस तरह का बिज़नेस आपके इलाके में कोई करता भी न हो तो आपको अपने इस काम का प्रचार करने की आवश्यकता ही नहीं होगी। और लोग पैसा बचाना चाहते हैं इसलिए आपके पास कस्टमर्स की भी कोई कमी नहीं होगी। तो ऐसा ही एक नायाब और बिलकुल अनोखा बिज़नेस मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ जिसमें कोई कॉम्पिटिशन ही नहीं हैं। हो सकता है कि किसी बड़े शहर में कोई ये बिज़नेस पहले से ही कर रहा हो लेकिन छोटे शहर और गाँव की मार्केट्स में इस तरह का काम कोई भी नहीं कर रहा है। इस बिज़नेस की एक ख़ास बात यह भी है कि अगर आपके पास बजट है तो एक लाख रूपए से दो लाख रूपए लगाकर भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप इसे 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर ही शुरू कर सकते हैं। बस फर्क इतना है कि ज़्यादा पैसा लगाएँगे तो प्रॉफिट ज़्यादा होगा लेकिन अगर आप 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर यह बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो भी आप डेली बेसिस पर 8 से 10 हज़ार रूपए तो कमा ही लेंगे। यानि कि आप 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर भी एक महीने में ढाई से तीन लाख रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं। तो आइए How to Start a Clothing Rental Business in 2024 के बारे में जान लेते हैं।

How to Start a Clothing Rental Business in 2024

 

How to Start a Clothing Rental Business in 2024

मैं आपको इस लेख में How to Start a Clothing Rental Business in 2024 के बारे में बताने वाला हूँ। जिसे शुरू करके आप बहुत ही जल्दी आगे बढ़ सकते हैं।

बिज़नेस आईडिया

शादियों में शेरवानी और उसके पूरे सेट्स जैसे:- गमछा, तलवार, पगड़ी, जूते और ब्राइडल का लहंगा,उसके साथ की ज्वेलरीज़ घर के दुसरे लोगों के पार्टी वियर के कपड़े जैसे:- सूट, इंडोवेस्टर्नस, लेडीज़ के लिए साड़ीज़, उनकी ज्वेलरीज़ और जो भी पहने जाने वाले ट्रेंडिंग आइटम्स हैं अगर उन सब का बजट कैलकुलेट किया जाए तो यह बड़ी ही आसानी से डेढ़ से दो लाख रूपए तक पहुँच जाता है। और जिस तरह का ट्रेंड अभी चल रहा है तो सिर्फ दुल्हन और दूल्हे की शेरवानी की ही बात ही नहीं है घर के बाकी लोग और रिलेटिव्स जो भी पार्टी वियर ड्रैसेस एक शादी में पहन लेते हैं वह उसे दोबारा कभी किसी शादी में नहीं पहनते हैं। तो अगर ये डेढ़ से दो लाख रूपए की चीज़ें 20 से 30 हज़ार रूपए में ही रेंट पर मिल जाए तो हर कोई इन्हें लेना चाहेगा। और वैसे भी आजकल के ट्रेंडी ड्रैसेस इतने महँगे हो चुके हैं कि उन्हें एक बार पहनकर तो पैसा वसूल नहीं किया जा सकता। क्योंकि उन कपड़ों को दोबारा किसी पार्टीज़ में पहन भी नहीं सकते हैं इसलिए लोगों को हर बार अच्छा ख़ासा खर्चा करना पड़ जाता है। तो आपको लोगों की इसी समस्या को सॉल्व करना है। तो आइए जान लेते हैं कि आपको ये बिज़नेस अपने बजट में ही कैसे शुरू करना है। और ऐसी किन बातों का ध्यान रखना है जिससे आप शुरू से ही अच्छी खासी कमाई कर सकें।

यह बिज़नेस कहाँ शुरू करें?

अगर आप इस बिज़नेस को किसी मार्केट में शुरू करते हैं तो ज़्यादा अच्छा है लेकिन आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इस तरह का काम और कोई भी आपके इलाके में नहीं कर रहा है इसलिए कस्टमर्स खुद ही आपके पास आते रहेंगे। आप जहाँ पर भी ये बिज़नेस शुरू करें अपने इस काम के लिए एक बैनर ज़रूर बनवाएँ। इसमें ज़्यादा खर्चा नहीं आता है 4 से 5 सौ रूपए में ही आपका बैनर बनकर तैयार हो जाएगा। जिस पर ऊपर मोटे अक्षरों में Lehanga, Sherwani on Rent ज़रूर लिखा हो। या फिर आप अपने नाम के साथ भी कुछ इस तरह से लिख सकते हैं जैसे कि Rahul Lehanga Sherwani Rental Shop और आपको नीचे छोटे अक्षरों में लिखना है कि हमारे यहाँ शादी और पार्टी में लगने वाले सभी प्रकार के पार्टी वियर, ज्वेलरीज़ और शादी में लगने वाली इससे रिलेटेड सारी चीज़ें रेंट पर मिलती हैं। आप उसी बैनर की एक सॉफ्ट कॉपी अपने फ़ोन में भी रख सकते हैं। जिसे आप अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर जैसे कि व्हाट्सअप्प, फेसबुक इत्यादि पर स्टोरी और स्टेटस लगा सकते हैं। वैसे भी आपके इस बिज़नेस को ज़्यादा प्रचार की ज़रुरत नहीं है। क्योंकि आपके इलाके में यह बिज़नेस कोई नहीं कर रहा इसलिए आपका यह बिज़नेस बहुत ही जल्दी फेमस हो जाएगा।

लागत

अगर बजट की बात करें तो जैसे कि मैं आपको पहले ही बताया कि इसे आप दो तरीकों से शुरू कर सकते हैं। एक तरीके से आप यह बिज़नेस 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको दुकान वालों से टाई-अप करना पड़ेगा। इसके लिए आपको क्या करना है और कैसे करना है ये मैं आपको आगे बताऊँगा। आपको किसी लहंगा और शेरवानी की होलसेल मार्केट में जाकर कम से कम दो लहंगे और दो शेरवानी वहाँ से ले लेनी है। और इसके साथ-साथ ही आपको दो प्लास्टिक के पुतले एक मेल और फीमेल के ले लेने हैं। और जो भी आपने लहंगे और शेरवानी लिए हैं उनमें से एक एक आपको उन दोनों पुतलों को पहनाना है और जहाँ पर भी आपने अपना काम शुरू किया है वहाँ पर खड़े कर देने हैं। क्योंकि आपको पता ही होगा कि इन पुतलों को पहनाए गए कपडे ज़्यादा आकर्षक लगते हैं। अब आपके पास सिर्फ दो लहंगे और दो शेरवानी ही हैं। बाकी जो चीज़ें मैंने आपको बताई वो आपके पास है ही नहीं। इसके लिए आपको दुकान वालों से टाई-अप करना है। आपको उनसे जाकर मिलना है और उन्हें अपने काम के बारे में बताना है। और उनके पास लहंगे,शेरवानी या उनसे रिलेटेड जो भी चीज़ें हैं आप उनसे उन सबकी फोटो एल्बम या कैटलॉग भी माँग सकते हैं। ताकि आप उनको कस्टमर्स को दिखाकर ड्रैसेस को रेंट पर दे सकें। और इसमें जितना भी प्रॉफिट होगा आप और वह दुकानदार 50-50% ले सकते हैं। आप अपना इस तरह का प्लान जब दुकानदारों को बताएँगे तो ज़्यादातर दुकानदार आपकी बात से राज़ी हो जाएँगे। और इस तरह से बजट कम होने पर भी आप अपने पास ढेर सारा कलेक्शन रख पाएँगे। इस वजह से आप कस्टमर्स को ढेर सारी वैराइटीज़ दे पाएँगे और कस्टमर भी आपके पास से कभी नहीं जाएगा।

दूसरा तरीका यह है कि अगर आपके बजट है तो आप एक या दो लाख रूपए लगाकर इस बिज़नेस को पूरी डिपेंडेंसी के साथ भी शुरू कर सकते हैं। आपको कोशिश करनी है कि जो भी ट्रैंडिंग लहँगा, शेरवानी, पार्टी वियर, इंडोवेस्टर्न इत्यादि का आपको कलेक्शन बनाकर रखना है। इसके साथ ही आपको सारे वैडिंग मटिरियल्स भी रखने हैं जैसे अगर आपने शेरवानी रखी है तो उसके साथ के जूते, गमछा, पगड़ी, तलवार इत्यादि का सेट भी आपको रखना है, अगर आपने दुल्हन के लिए लहँगा रखा है तो उसके साथ की ज्वेलरी का पूरा सेट इत्यादि भी आपको रखना है। और कस्टमर्स की ज़रुरत के हिसाब से उन साड़ी चीज़ों को रेंट पर देना है। सिर्फ दूल्हा दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि आपको उनके घरवालों के लिए, रिलेटिव्स के लिए जो भी पार्टी वियर ड्रेसेस हैं जैसे मैन्स के लिए शूज़, इंडोवेस्टर्न्स और लेडीज़ के लिए साड़ीज़ और उनकी ज्वेलरीज़ या आपके इलाके में शादी और पार्टीज़ जो भी ट्रैंड में चल रहा हो उस सारे सामान को आपने रखना है। कम बजट में ही अपने कलेक्शन को बढ़ाने के लिए आप इस तरह के महँगे ड्रैसेस को कस्टमर्स से भी खरीद सकते हैं जैसे अगर किसी दूल्हे ने अपने एक शेरवानी खरीदकर अपनी शादी में पहन ली है तो वह उस शेरवानी को कभी दोबारा नहीं पहन सकता है क्योंकि वह उस शेरवानी का कुछ नहीं कर सकता इसलिए वह उसके लिए बेकार है। और इसी वजह से वह आपको अपनी शेरवानी सेकेंड हैंड के तौर पर बहुत ही सस्ते दाम पर दे देगा। इस तरह से आपको एक महँगी ड्रैस बहुत ही सस्ते दाम पर जाएगी। इसी तरह से आप दुसरे वैडिंग मटिरियल्स भी जो बहुत महँगे भी हैं और इस्तेमाल भी सिर्फ एक बार ही किए गए हैं उन्हें भी आप बहुत ही काम दाम पर खरीद सकते हैं।

आपको इस बात का ध्यान अवश्य रखना है कि सारे प्रोडक्ट्स की प्राइस आपको टैग या स्टीकर लगाकर क्लियरली दिखाना है। ताकि कस्टमर्स को पसंद आने पर वह उन्हें खरीद भी सके और चाहे तो रेंट पर भी ले जा सके। हो सकता है कि कुछ कस्टमर्स आपसे डिमांड करें कि उन्हें बिलकुल नए ड्रैसेस ही रेंट पर चाहिए। तो ऐसे में आपको उनसे ज़्यादा पैसे चार्ज करने हैं जैसे MRP का 50% इससे होगा ये कि आपको अपने ड्रैस की कीमत एक बार में ही वसूल हो जाएगी। क्योंकि आप ये ड्रैसेस होलसेल मार्केट से लेंगे तो आपको यह उस मार्केट के रेट के हिसाब से आधे रेट में ही मिल जाएँगी और आप अपनी शॉप पर इसका प्राइस टैग अपनी मार्केट के हिसाब से यानि दो गुना करके लगाएँगे और फिर आप अपने कस्टमर को बिलकुल नयी ड्रैस जो भी उस ड्रैस का रेट है उसके 50% पर रेंट पर दे देंगे। इस तरह से पहली बार में ही आपकी कॉस्ट निकल आएगी। यानि पहली ही बार में आप उस ड्रैस से अपनी लागत निकाल लेंगे। और आगे जब भी वह ड्रैस रेंट पर जाएगी उससे आपको 100% प्रॉफिट ही होगा।

रेंट कितना रखें?

आपको कम से कम भी MRP का 20% रेंट लेना है। जैसे अगर आपको कोई शेरवानी 4 हज़ार रूपए की मिली है तो ज़्यादातर चान्सेस हैं कि आपकी मार्केट के हिसाब से उस शेरवानी का रेट 7 से 8 हज़ार रूपए बड़ी ही आसानी से होगा। तो उस पर आप 7 से 8 हज़ार रूपए का प्राइस टैग लगा सकते हैं तो इस तरह से आपको वह ड्रेस पहली बार तो 3500 या 4 हज़ार रूपए में रेंट पर देनी है। और उसके बाद वह ड्रैस आप 20% के हिसाब से यानि 1500 रूपए के आसपास में भी रेंट पर दे सकते हैं।

ज़रूरी बातें

1. इस तरह की रेंटल शॉप में कपड़ों की साफ़-सफाई बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है ऐसे में आपको लॉन्ड्री वालों से टाई-अप कर लेना है। क्योंकि जब आप बार-बार अपने कपड़े एक ही जगह पर धोने के लिए देंगे तो आपके लिए यह काफी सस्ता साबित होगा।

2. ध्यान रहे कि रेंट पर ली गई चीज़ों के डैमेज की रेस्पॉन्सिबिलिटी कस्टमर्स की ही होती है वैसे तो आमतौर पर कोई डैमेज नहीं होता है। लेकिन आपको अपने कस्टमर्स को अवेयर करके रखना है कि अगर कपड़ों पर किसी तरह का कोई डैमेज होता भी है तो उसका भुगतान उनको ही करना होगा।

3. एक आखिरी काम जो आपको ज़रूर करना चाहिए। आपको शादी या पार्टीज़ में जो सर्विस प्रोवाइडर होते हैं जैसे टेंट हाउस वाले, कैटर्स वाले, डीजे वाले, डेकोरेशन वाले, कार डेकोरेशन, रूम डेकोरेशन, मेक-अप आर्टिस्ट इत्यादि आपको इन सब से टाई-अप करके रखना है। और जो भी कस्टमर आपके यहाँ आएगा आपको अपने इन सारे सर्विस प्रोवाइडर्स की सर्विस को ऑफर करना है इससे आपके दो फायदे होंगे। पहला फायदा यह होगा कि इससे आपका कस्टमर खुश हो जाएगा क्योंकि उनको एक ही जगह पर सारी सर्विसेज़ मिल जाएँगी। और दूसरा फायदा यह होगा कि आप इन टाई-अप करने वालों से अपना कमीशन चार्ज करके उसमें भी मुनाफा कमा सकते हैं। मेरा यकीन मानिए आप इस बिज़नेस को शुरू करके बहुत ही जल्दी बहुत ज़्यादा आगे निकल जाएँगे और बहुत अच्छी कमाई कर पाएँगे।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने How to Start a Clothing Rental Business in 2024 के बारे में जाना है। क्लोथिंग रेंटल बिज़नेस एक अच्छा ऑप्शन है खासकर छोटे शहरों और गाँवों में इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 2 लाख रूपए की ज़रूरत होती है लेकिन आप यह बिज़नेस कम बजट में भी शुरू कर सकते हैं और इस लेख में आपको यह भी बताया गया है कि आखिर ये बिज़नेस आपको कम बजट में कैसे करना है। और तो और आप दुसरे सर्विस प्रोवाइडर्स से टाई-अप करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसलिए यह बिज़नेस बहुत ही अच्छा है। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते हुए अपने ऊपर विश्वास रखें और छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करें तो अवश्य ही आप सफलता की और बड़ी ही तेज़ी बढ़ते चले जाएँगे।

तो यही था आज का हमारा ये बिज़नेस आईडिया। शुभकामनाओं के साथ मिलते हैं अगले लेख में धन्यवाद।

FAQ

Ques 1- क्लोथिंग रेंटल बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए कितनी लागत आवश्यक होती है?

Ans- अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप शुरुआत में 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर ही यह काम शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर बजट की कोई समस्या नहीं है तो आप अधिकतम 2 लाख रूपए लगाकर ही यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

Ques 2- बिज़नेस को कहाँ शुरू किया जा सकता है?

Ans- यह बिज़नेस आप अपने घर से ही बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप अच्छा मुनाफा चाहते हैं तो आप यह काम किसी मार्केट से ही शुरू कीजिएगा।

Ques 3- क्लोथिंग रेंटल बिज़नेस में कितने प्रकार के कपड़े रेंट पर उपलब्ध होते हैं?

Ans- शेरवानी, लहँगा, पार्टी वियर, साड़ी, ज्वेलरी, और अन्य ट्रेंडी आइटम्स उपलब्ध होते हैं।

Ques 4- क्या बिज़नेस की लागत कम करने के लिए कोई उपाय है?

Ans- हाँ, आप दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ टाई-अप करके इसे कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं।

Ques 5- क्या क्लोथिंग रेंटल बिज़नेस वास्तव में लाभकारी हो सकता है?

Ans- हाँ, यह बिज़नेस अवश्य ही लाभकारी हो सकता है, खासकर छोटे शहरों और गाँवों में जहाँ इसका कॉम्पीटीशन बहुत कम होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.