new business ideas 2024
अपना भारत देश अलग-अलग प्रकार की सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यता में विश्वास रखता है। यहाँ आए दिन कोई न कोई त्यौहार आता रहता है। और यहाँ के 90% से ज़्यादा लोग पूजा-पाठ में बहुत ज़्यादा आस्था रखते हैं। ये पढ़कर आप ये मत सोचिएगा कि मैं आपको पूजा के सामान की दुकान खोलने के लिए कहूँगा। आपको सिर्फ एक ऐसे सामान से शुरुआत करनी है जो कहीं मिलता ही नहीं है। जब भी आप कभी सत्यनारायण पूजा, दुर्गा पूजा, भूमि पूजन, गणपति पूजन और इस तरह के तमाम पूजन करवाते हैं। तो पंडित जी आपको एक लम्बी सी लिस्ट पकड़ा देते हैं। और ऐसे में सामान न मिलने की वजह से आपको बहुत ज़्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता है। क्योंकि एक-एक चीज़ों को ढूँढ़ने के लिए अक्सर कई दुकानों का चक्कर लगाने के बाद भी सारा सामान नहीं मिलता है। आपको लोगों की इसी समस्या को सॉल्व करना है। तो आपको क्या करना है और कैसे ये new business ideas 2024 शुरू करना है अब इसके बारे में जान लेते हैं।बिज़नेस आईडिया
जब भी आप ये काम शुरू करें तो सबसे पहले ये पता लगा लें कि 10, 15 या 20 दिन बाद कौन से त्यौहार आने वाले हैं। जैसे कि करवा चौथ, दीपावली, तीज, गणपति पूजन, अगर सावन है तो शिव पूजन और इसी तरह के बहुत सारे त्यौहार आते रहते हैं जिसमें पूजा होती है। बहुत सारे ऐसे पूजन भी होते हैं जो रेगुलरली होते ही रहते हैं इसलिए इस काम में स्कोप भी काफी अच्छा है। सत्यनारायण की कथा, हवन की सामग्री और ऐसे ही बहुत सारे पूजन हैं। लेकिन आपको शुरुआत 10,15 या 20 दिन बाद आने वाले स्पेशल त्यौहार से ही करनी है। क्योंकि आपको काम बजट में एक छोटी सी शुरुआत की है। जब इस छोटी शुरुआत से आपका सामान बिकेगा तो आपक कॉन्फिडेंस आएगा और लोग भी आपको जानने लगेंगे। आने वाले त्यौहार के बारे में पता लगाने के बाद आपको ये भी पता कर लेना है कि इस त्यौहार में पूजा के लिए कौन-कौन सी सामग्री इस्तेमाल की जाती हैं। इसका पता आपको इंटरनेट के द्वारा अपने फ़ोन से कर लेना है। इस तरह की जानकारी आपको इंटरनेट पर लिस्ट के साथ मिल जाएगी जिसमें ये अच्छी तरह से लिखा होता कि कौन-कौन सी सामग्री पूजा में इस्तेमाल होने वाली है। आपको एक ही पूजा की कई सारी लिस्ट मिल जाएँगी। किसी में कुछ सामान काम होंगे। और कसी में कुछ सामान ज़्यादा भी हो सकते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि लोग पूजा कई तरीकों से करते हैं जैसे कुछ लोग काम सामान में ही काम चला लेते हैं। और कुछ लोग सोचते हैं कि जितना हो सके उतना सामान लिया जाए ताकि कोई कमी न रह जाए। आपको दोनों तरह के कस्टमर्स का ध्यान रखना है। आपको काम और ज़्यादा सामान वाली लिस्ट को ध्यान में रखकर सामग्री को लिख लेना है। और इस लिस्ट को लेकर अपनी पास की एक बड़ी मार्केट में चले जाना है। और आपको ये सामान 50 कस्टमर्स को ध्यान में रखकर खरीद लेना है। और ये काम आपको 30 कम सामान वाले और 20 ज़्यादा सामान वाले कस्टमर्स को ध्यान में रखकर करना है।Read More: maxi dress for women
इस बिज़नेस की ब्रांडिंग कैसे करनी है?
आपको अपनी ब्रांडिंग के लिए आपको डिब्बों पर चिपकाने के लिए एक स्टीकर छपवाना होगा। इस स्टीकर पर आपको अपना ब्रांड जैसे:- आस्था, तिलक, सनातन या कोई धार्मिक नाम और आप चाहें तो अपना खुद का नाम भी वहाँ पर दे सकते हैं। और जिस डिब्बे में जिस पूजा का सामान है जैसे मान लीजिए कि किसी डिब्बे में शिव पूजन का सामान है तो आपको उस डिब्बे पर शिव भगवान की फोटो या उनसे सम्बंधित फोटो भी लगानी है। और उस डिब्बे में जो-जो सामान है उसका एक प्रिंट निकलवाकर आपको उस डिब्बे में रख देना है। ताकि जब कस्टमर डिब्बा खोले तो उसे एक नज़र में पता लग जाए कि उसमें कौन-कौन सा सामान रखा हुआ है। अब आपको अपने आसपास और जानने वाले लोगों से मिलना है, उनको अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना है और आपको अपना नंबर भी उनको देना है। और उनसे ये कहना है कि भविष्य में जितनी भी पूजाएँ आने वाली हैं मैं आपको उनके सामान की किट दे सकता हूँ। आपको जब भी इस सामान की ज़रुरत हो आप हमारे नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए दोस्तों इस तरह से आपके ये 50 किट कब बिक जाएंगे आपको पता तक नहीं चलेगा। क्योंकि आपने एक बड़ी प्रॉब्लम को बहुत ज़्यादा आसान बना दिया है।लागत
साधारण सी बात है कि आपकी बनाई हुई काम सामान वाली किट ज़्यादा सामान वाली किट से सस्ती होगी। इन 50 किट्स का सामान आपको 3 हज़ार से लेकर 3 हज़ार पाँच सौ रूपए तक का मिल जाएगा। क्योंकि आप ज़्यादा मात्रा में एक साथ सामान ले रहे हैं। और इसी मार्केट से आपको इमेज में दिखाए गए 30 छोटे और 20 बड़े डिब्बे खरीद लेने हैं। इन 50 डिब्बों को खरीदने में आपका हज़ार रूपए तक खर्चा होगा। अगर मार्केट में आपको इन डिब्बों के रेट ज़्यादा लग रहे हैं तो आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। वहाँ से आपको ये 1000 रूपए तक मिल जाएँगे। ब्रांडिंग के लिए स्टीकर और डिब्बे में रखने के लिए लिस्ट छपवाने में आपके ज़्यादा से ज़्यादा से 500 रूपए और लग जाएँगे। यानि 3500 का सामान, 1000 के डिब्बे और 500 के स्टीकर और लिस्ट की छपाई हो गई तो ऐसे में 5 हज़ार रूपए में आपकी 50 किट बनकर तैयार हो जाएँगी।प्रॉफिट
छोटे 30 किट्स अगर आप 150 रूपए में भी बेचते हैं तो 4500 रूपए तो आपके ये हो गए। और 20 बड़े किट्स अगर आप 250 रूपए में भी बचत हैं तो 5000 रूपए आपके ये हो गए। इसमें आपकी लागत 5000 रूपए हुई है। तो कुल मिलाकर 9500 रूपए का रैवेन्यू जेनेरेट हुआ। हमने रेट बहुत काम लिया है जबकि आपके इस तरह के किट्स इससे भी ज़्यादा महँगे बिक सकते हैं।निष्कर्ष
धीरे-धीरे आप अपने बिज़नेस को और भी बड़ा कर सकते हैं। और हर तरह की पूजा-सामग्री के लिए आप किट बनाकर रख सकते हैं। अपनी अपनी शॉप खोलकर इसमें पूजा से सम्बंधित सामान जैसे कि पूजा दीपक, पूजा थाली , शंक और भी ऐसे बहुत सारे आइटम्स हैं जिन्हें अगर मैं यहाँ पर बताऊँगा तो यह लेख बहुत ही ज़्यादा लम्बा हो जाएगा। एक ज़रूरी बात यह है कि आपको सिर्फ अपनी इस दूकान तक ही सिमित नहीं रहना है बल्कि आपको Amazon और Flipkart जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर सैलर बनकर अपने सामान की लिस्टिंग करनी है। इन वेबसाइट पर सैलर बनना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। आप यूट्यूब पर देखकर बड़ी ही आसानी से सैलर बन सकते हैं। और अपने सामान को लिस्ट कर सकते हैं। आपको अपने पूजा-सामग्री वाले किट की लिस्टिंग ज़रूर करनी है। क्योंकि लोगों को ये सामान नहीं मिलता है इसलिए इसकी डिमांड बहुत ज़्यादा है। इस तरह से आपका सामान बिकने लगेगा। आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आपका खुद का एक ब्रांड तैयार हो चुका है और आप इतना ज़्यादा पैसा कमाने लगेंगे कि आपने अभी तक उतना सोचा ही नहीं है। और new business ideas 2024 के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिएगा।उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा आज का ये बिलकुल अलग तरह का बिज़नेस ज़रूर पसंद आया होगा। मिलते हैं अगले लेख में एक ज़बरदस्त बिज़नेस आईडिया के साथ तब तक के लिए नमस्कार।
FAQ
Ques 1- 2024 में कौन सा बिज़नेस करें?Ans- सस्टेनेबल और इको फ्रेंडली प्रोडक्ट, वर्चुअल रियलिटी (VR) एंटरटेनमेंट सेंटर, टेलीहेल्थ सर्विसेस, स्पेसिफिक नीश रिलेटेड बिज़नेस, पर्सनलाइज्ड न्यूट्रिशन और हेल्थ सर्विसेस, ड्रोन सर्विसेस, वर्चुअल इवेंट प्लानिंग, मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस ऐप इत्यादि बिसनेस आप 2024 में कर सकते हैं।
Ques 2- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?
Ans- मोबाइल शॉप, सब्ज़ी बेचना, किराने की दुकान, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, नाश्ते की दुकान, सूखा मेवा (ड्राए फ्रूट्स) का बिज़नेस, फल, विडियो एडिटिंग, वेब डिज़ाइनिंग , डिजिटल मार्केटिंग सर्विस, नारियल पानी, टिश्यू पेपर, कपड़ों का बिज़नेस, मसालों का बिज़नेस इत्यादि 12 महीने चलने वाले बिज़नेस हैं।
Ques 3- सबसे तेज़ चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?
Ans- ई-कॉमर्स ऑनलाइन व्यापार तेज़ी से बढ़ रहा है। फूड टेक, ऑनलाइन खाद्य डिलीवरी, किचन टेक, एजुकेशन टेक, ऑनलाइन शिक्षा, ट्यूशन संस्थान इत्यादि सबसे तेज़ चलने वाले बिज़नेस हैं।
Ques 4- 2025 में कौन सा बिज़नेस चलेगा?
Ans- गोल्डमैन साक्स की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक भारत में इंटरनेट से चलने वाले बिज़नेस मार्केट की वैल्यू 11 .4 लाख करोड़ रूपए तक पहुँच जाएगी। जिसका असर हम 2020 में ही देख चुके हैं जब इंटरनेट से चलने वाले बिज़नेस की ग्रोथ के लिए भारत को बहुत ही अहम माना जा रहा था।
Ques 5- 50000 में कौन सा बिज़नेस अच्छा रहेगा?
Ans- फास्ट फूड बिज़नेस ₹20,000 से ₹30,000 में, आलू चिप्स बनाने का बिज़नेस ₹15,000 से ₹20,000 में, जूट बैग बनाने का बिज़नेस ₹10,000 से ₹20,000 में, पापड़ बनाने का बिज़नेस ₹15,000 से ₹20,000 में, फ्रूट जूस का बिज़नेस ₹20,000 से ₹30,000 में, नाश्ते की दुकान खोलें ₹25,000 से ₹30,000 में, बेकरी का बिज़नेस, फिनाईल बनाने का बिज़नेस इत्यादि।