best business ideas in india - 4 बिज़नेस जो 🤑🤑 अमीर बना दें, 💰 लाखों की कमाई 💰

बिज़नेस या अपना कोई काम-धंधा तो कोई भी कर लेता है। लेकिन उनमें कुछ लोग बिलकुल भी कमाई नहीं कर पाते। और उनका बिज़नेस बिलकुल ख़तम हो जाता है। और वहीं कुछ लोग इतना पैसा कमा लेते हैं कि उनकी पूरी लाइफस्टाइल ही बदल जाती है। किसी का भी बिज़नेस चलने या न चलने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। उन्हीं में से एक कारण यह है कि उनका प्रॉफिट और इन्वेस्टमेंट कितना है। यानि इन दोनों का रेश्यो क्या है। अगर आप बहुत थोड़ी इन्वेस्टमेंट में कोई ज़्यादा प्रॉफिट वाला बिज़नेस कर रहे हैं। तो पूरे चांसेस हैं कि आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। वहीँ अगर आप ज़्यादा इन्वेस्टमेंट और कम प्रॉफिट वाला बिज़नेस कर रहे हैं तो इस बिज़नेस में आपको पैसे तो ज़्यादा लगाने पड़ते हैं। लेकिन आपकी कमाई बहुत थोड़ी रह जाती है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए किसी ने ब्रांडेड रिस्टवॉच की कोई दुकान खोली है। क्योंकि अब उनको ब्रांडेड रिस्टवॉच ही रखनी है तो ऐसे में उन्हें महँगी-महँगी घड़ियाँ खरीदनी पड़ेंगी। और इसलिए उन्हें इन्वेस्टमेंट भी ज़्यादा करनी पड़ेगी। और इन प्रोडक्ट्स 5% से लेकर ज़्यादा से ज़्यादा 20% तक का ही प्रॉफिट हो सकता है। अगर आपकी शॉप मार्केट में है और अच्छी चल रही है। तो ऐसे में चांसेस हैं कि आपका ये बिज़नेस चल जाएगा। और कमाई भी हो सकती है। लेकिन दूसरी तरफ बहुत कम इन्वेस्टमेंट करके और ज़्यादा प्रॉफिट कमाया जाए तो ऐसे में बहुत जल्दी आपकी ग्रोथ हो सकती है। और आप अच्छी कमाई बहुत ही जल्दी शुरू कर देंगे। अगर आप best business ideas in india के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे ज़रूर पढ़िएगा।

best business ideas in india

 

best business ideas in india

तो आज मैं आपको ऐसे ही 4 ज़बरदस्त best business ideas in india के बारे में बताने वाला हूँ। जिसमें एक बार थोड़ी इन्वेस्टमेंट करके ही आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। उसके बाद जैसे-जैसे आप आगे काम करते जाएँगे वैसे-वैसे 100% तक का भी प्रॉफिट कमाया जा सकता है।

1. टेंट हाउस बिज़नेस

Tent House Business

इस बिज़नेस में आपको सिर्फ एक ही बार इन्वेस्टमेंट करना होता है। और उसके बाद आपको सिर्फ मेंटेनेंस पर ही ध्यान देना होता है। इसमें ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है कि आपको रोज़ सामान खरीद कर लाना है और उसे बेचकर थोड़ा बहुत प्रॉफिट कमाना है। शादी, पार्टी, रैली, फंक्शन्स इन सब जगहों पर टेंट की ज़रुरत पड़ती है। और इसका पैकेज 1 लाख रूपए से लेकर 5 या 10 लाख रूपए तक का भी होता है। आपको इस काम के लिए कुछ लड़के रख लेने हैं। जिनसे आप अपना सामान गाड़ी के द्वारा ले जाने और लगवाने का काम करवा सकते हैं। इससे ज़्यादा आपका खर्चा नहीं होगा।

लागत

इस बिज़नेस से आप 70% से 90% तक का प्रॉफिट बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं। यानि आपने कहीं दो लाख में डील फाइनल की है तो इससे आप 1.5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

Read More: transport business

2. कैटरिंग बिज़नेस

Catering Business

इस बिज़नेस में आपको पार्टीज़ और फंक्शन्स में कैटरिंग का काम शुरू कर देना है। इसमें आपको ये सोचने की ज़रुरत नहीं है कि कैटरिंग और खाना बनाने का आपको कोई आईडिया नहीं है। इस काम में आपको सिर्फ मैनेजमेंट संभालना है। कारीगर और लेबर को आपने हायर कर लेना है। इस बिज़नेस में आपको इसमें काम आने वाले बर्तन खरीदकर सिर्फ एक बार ही इन्वेस्टमेंट करनी है और आगे आपको मेंटेनेंस का ध्यान रखना है यानि जो भी बर्तन वगैरा खराब हों वही दोबारा खरीदने हैं। ये बिज़नेस लगभग टेंट हाउस बिज़नेस जैसा ही है।

प्रॉफिट

जैसा कि मैंने कहा कि ये बिज़नेस टेंट हाउस बिज़नेस से बिलकुल भी अलग नहीं है। इसमें भी आप एक लाख रूपए या इससे ज़्यादा के पैकेज भी बना सकते हैं। जिसमें से आपकी ज़्यादा से ज़्यादा कमाई ही होती है। इसमें भी अगर आपका दो लाख का पैकेज है तो आप डेढ़ लाख या उससे ज़्यादा भी कमा सकते हैं। जैसा कि मैंने ब्रांडेड रिस्टवॉच के बिज़नेस की बात की थी तो मैं आपको बता दूँ कि इस तरह के बिज़नेस में जैसे-जैसे आपकी घड़ियाँ बिकती हैं वैसे-वैसे आपको रोज़-रोज़ बहुत ज़्यादा इन्वेस्टमेंट करनी होती है। और उसके बाद भी 5% से 10% तक की ही कमाई होती है। लेकिन कैटरिंग जैसे बिज़नेस में आपको एक भी बार इन्वेस्टमेंट करनी है। और प्रॉफिट कमाना है।

3. डीजे बिज़नेस

DJ Business

आजकल शादी, पार्टीज़ और फंक्शन्स में डीजे का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल होता है। ये काम जितना शोर मचाने वाला होता है। उतनी ही शान्ति से आप इस काम से पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें आपको स्पीकर्स और उनसे सम्बंधित चीज़ों पर सिर्फ एक ही बार इन्वेस्टमेंट करनी होती है। इसके अलावा आपको और कुछ नहीं करना होता है। अगर आपके पास गाड़ी है तो बहुत अच्छी बात है। और अगर नहीं है तो आपको एक गाड़ी और दो लड़के हायर कर लेने हैं। और इन लड़कों को ही अपना डीजे देकर जगह पर भेज सकते हैं।

प्रॉफिट

इस बिज़नेस में 10 हज़ार से लेकर लाखों रूपए तक का पैकेज होता है। इसमें आप 50 हज़ार की बुकिंग पर 40 हज़ार तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

4. डेकोरेशन बिज़नेस

Decoration Business


हर शादी, फंक्शन्स और पार्टीज़ में अच्छे-खासे पैकेज पर साज-सजावट का काम बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। इसमें आपको इन्वेस्टमेंट भी एक ही बार करनी होती है। और उसके बाद सिर्फ मेंटेनेंस का ही ध्यान आपने रखना होता है। इसके लिए आपको सजावट का सामान लगाने और उसे वापस उतारने के लिए लड़कों को हायर कर लेना है। लड़कों को सैलरी देने के अलावा आपका इसमें कोई भी खर्चा नहीं होगा।

प्रॉफिट

इस बिज़नेस में आपको 50 हज़ार से लेकर लाखों रूपए तक के पैकेज भी मिल जाते हैं। यानि आप इस बिज़नेस में भी 50 हज़ार तक की बुकिंग पर 40 हज़ार तक की कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने इस लेख में ऐसे 4 ऐसे best business ideas in india की बात की है जिन्हें आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं। अगर आप एक प्लान बनाकर यह बिज़नेस करते हैं तो कम इन्वेस्टमेंट में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। टेंट हाउस, कैटरिंग, डीजे और डेकोरशन जैसे बिज़नेस सिर्फ एक बार इन्वेस्टमेंट करने और मेंटेनेंस पर ध्यान देने से बहुत आगे बढ़ाए जा सकते हैं। इस बिज़नेस को आप ज़िम्मेदारी और प्लान बनाकर बड़े ही ध्यानपूर्वक तरीके से यह काम कर सकते हैं। तो इस तरह से आप एक सफल बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं।

FAQ

Ques 1- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

Ans- 1. मैडिकल शॉप जिसके आप एक लाख रूपए ज़्यादा की इन्वेस्टमेंट करके 45 हज़ार रूपए से ज़्यादा हर महीने कमा सकते हैं।

2. ट्यूशन क्लास जिसमें आप एक लाख अस्सी हज़ार रूपए से ज़्यादा की इन्वेस्टमेंट करके 20 से 50 हज़ार या उससे ज़्यादा की कमाई भी कर सकते हैं।

3. जिम या फिटनेस सेंटर जिसमें आप दो लाख रूपए से ज़्यादा की इन्वेस्टमेंट करके 40 हज़ार रूपए से ज़्यादा हर महीने कमा सकते हैं।

4. रेडिमेड कपडे बेचने के लिए आपको 5 हज़ार से लेकर 2 लाख या उससे ज़्यादा की भी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है। इस बिज़नेस में आप 25 से 40 हज़ार या उससे ज़्यादा की कमाई बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

Ques 2- भारत में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है?

Ans- ट्रैवल एजेंसी, वैडिंग प्लानर, वेबसाइट डिज़ाईनिंग, इंटीरियर डिज़ाईनिंग और डेकोरेटिंग, आर्गेनिक फार्मिंग, घर-आधारित कैटरिंग, डिजिटल मार्केटिंग सेवाएँ, कोचिंग क्लासेस इत्यादि भारत में सबसे अच्छे बिज़नेस हैं।

Ques 3- कौन से धंधे में सबसे ज़्यादा पैसा है?

Ans- रेस्टोरेंट्स का बिज़नेस, ऑनलाइन रीसेलिंग, मैडिकल कूरियर सेवा, ऐप डेवलपमेंट, फ्रीलांस कॉपी राइटिंग या कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिज़ाइन जैसे धंधों में सबसे ज़्यादा पैसा है।

Ques 4- सबसे तेज़ चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग, फूड डिलीवरी और एजुकेशनल टेक्नोलॉजी भारत में सबसे तेज़ और 365 दिन चलने वाले बिज़नेस हैं।

Ques 5- 1 लाख में कौन सा बिज़नेस करें?

Ans- कूरियर बिज़नेस, फूड बिज़नेस, प्रोडक्‍ट फोटोग्राफी बिज़नेस, जीवन बीमा एजेंसी, रियल एस्टेट व्यापार, कार वॉश एंड सर्विस सेंटर इत्यादि बिज़नेस आप एक लाख में शुरू कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.