how to start vegetable business - 100 रु० लगाकर शुरु करो ये बिज़नेस 🤑💰 मालामाल कर देगा

जब भी आप अपना कोई काम या बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो उसके साथ ही रिस्क को लेकर भी आपके मन में बहुत सारे सवाल चलने लगते हैं कि ये बिज़नेस चलेगा भी या नहीं, मेरे पैसे डूब तो नहीं जाएँगे, काम चलने में कितना टाइम लगेगा या प्रॉफिट कितना होगा। तो इसलिए आज मैं आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाला हूँ जिसमें कोई रिस्क है ही नहीं। क्योंकि ये बिज़नेस न चले ऐसा हो ही नहीं सकता। न तो इस बिज़नेस में आपका कोई पैसा लगता है जिससे आपके पैसे डूबने का डर भी ख़तम हो जाता है। और इस काम में कभी मंदी भी नहीं आती है। आप ये काम 100 से 200 रूपए में ही शुरू कर सकते हैं जिसमें पैसे डूबने का कोई रिस्क ही नहीं है। इस काम से आप पहले ही दिन से डेढ़ गुना से दो गुना तक का प्रॉफिट कमाने लगेंगे। यानि पहले ही दिन से आपको 50% से 100% तक का प्रॉफिट नज़र आने लगेगा। तो शुरू में आप यह काम 100 या 200 रूपए से शुरू करिएगा और उसके बाद अलग से पैसे न लगाकर अपने प्रॉफिट से ही इस काम में पैसे लगाते रहिए। और इस तरह से आप एक महीने के अंदर ही डेली बेसिस पर हज़ारों रुपयों का प्रॉफिट कमाने लगेंगे। तो चलिए दोस्तों how to start vegetable business के बारे में बात करते हैं।

how to start vegetable business

 

how to start vegetable business

Business Idea

तो आज में सब्ज़ी के बिज़नेस के बारे में बात करने वाला हूँ। इस बिज़नेस का नाम सुनकर आप ये मत सोचिएगा कि ये बिज़नेस तो बहुत आम है और बहुत सारे लोग इस काम को पहले से ही करते हैं। मन कि ये बिज़नेस बहुत सारे लोग करते हैं लेकिन आपने यह भी देखा होगा इस काम से बहुत सारे लोगों अच्छा-ख़ासा पैसा भी कमा लिया है। आपको यह काम दुसरे लोगों की तरह न करके कुछ अलग तरह से शुरू करना है। आप चाहे ये बिज़नेस 100 से 200 रूपए लगाकर ज़मीन पर ही दरी बिछाकर शुरू करें, 1000 से 2000 रूपए लगाकर ठेली पर घूम-घूमकर शुरू करें, 10 हज़ार से 20 हज़ार रूपए लगाकर आप कोई शॉप ओपन करें या आप लाखों रूपए लगाकर सब्ज़ियों का मार्ट ओपन करें। तो इन सभी तरीकों में आपको कुछ ऐसी ख़ास बातों का ध्यान रखना है जिससे आपके पास ग्राहकों की कभी कोई कमी नहीं रहेगी। और एक बार आया हुआ कस्टमर बार-बार आपके पास आता रहेगा। और इस तरह से आपको इनकम लगातार बढ़ती चली जाएगी। तो चलिए how to start vegetable business के बारे में कुछ ख़ास बातें जान लेते हैं।

ख़ास बातें

1. हमेशा ताज़ी सब्ज़ियाँ ही खरीदें। हो सके तो अपने आसपास के किसानों से ही आप सब्ज़ियाँ खरीदें। जो सब्ज़ियाँ किसानों के पास न मिले वही सब्ज़ियाँ आप बहार से या मंडी से खरीदिए। किसानों से सब्ज़ियाँ खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको कम दाम पर बिलकुल ताज़ी सब्ज़ियाँ मिल जाएँगी। इससे आपका मुनाफा भी ज़्यादा होगा।

2. सब्ज़ियों को हमेशा धोकर और सजाकर रखिए। ऐसा करने से सब्ज़ियाँ बहुत ही ताज़ी दिखती हैं और ग्राहकों को आकर्षित करती हैं। कोई भी ग्राहक गन्दी दिखने वाली या बाँसी लगने वाली सब्ज़ियों को लेना पसंद नहीं करता है। इसलिए सब्ज़ियों को धोना भी बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है।

3. आज जो आप सब्ज़ियाँ लेकर आए हैं उन्हें आज ही बेच दीजिए। अगर किसी तरह से आपकी सब्ज़ियाँ बच जाती हैं तो आप किसी भी हालत में उन्हें अगले दिन बेच ही दीजिए। कहने का मतलब ये है कि जितनी सब्ज़ी आप एक दिन में बेच सकते हैं उतनी ही खरीदकर लाइए। ऐसा करने से आपकी दूकान पर हमेशा ताज़ी सब्ज़ियाँ ही रहेंगी और ग्राहक भी बार-बार आपके पास आते रहेंगे।

4. आपको बड़े ही अच्छे व्यवहार के साथ अपने ग्राहकों से बात करनी है और आप उनका हाल-चाल भी पूछ सकते हैं। इससे बहुत अच्छा रिलेशन बनने लग जाता है और ग्राहक आपसे जुड़ जाता है फिर वह बार-बार आपके पास आने लगता है।


निष्कर्ष

हमने इस how to start vegetable business वाले लेख में एक ऐसे तरीके के बारे में बात की है जिसे शुरू करने के लिए आपको कुछ भी सोचने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। अगर आप गरीब हैं, अमीर हैं या फिर पैसे बहुत कम हैं तो आप इसे बहुत काम पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। आपका बिज़नेस बिलकुल भी छोटा नहीं होना चाहिए। आप भले ही कम पैसों से शुरू करें। जैसा कि मैंने बताया कि जैसे-जैसे आप कमाई करने लगेंगे तो उसके बाद आप अपनी शॉप भी ओपन कर सकते हैं और उसके बाद आप अपना Vegetables Mart भी खोल सकते हैं। यानि स्कोप की कोई कमी नहीं है। और अगर आपके पास लाखों रूपए का बजट है तो आप शुरुआत में ही अपना Vegetables Mart खोल सकते हैं। और मेरे बताए अनुसार आप अपने मार्ट में ताज़ी सब्ज़ियाँ रख सकते हैं। और इस तरह से आप ग्राहक बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने कम पैसे लगाकर छोटी सी ही शुरुआत की है तो आपको शुरू से ही ये सोचकर रखना है कि जैसे-जैसे आपकी कमाई बढ़ेगी आप अपने बिज़नेस को भी बढ़ाते रहेंगे। यानि आपको अपना विज़न बड़ा ही रखना है क्योंकि जब तक लोग इस धरती पर हैं तब तक सब्ज़ियों की डिमांड बनी रहेगी। इसलिए इस काम में स्कोप की भी कोई कमी नहीं होने वाली है।

उम्मीद है कि ये बिज़नेस आईडिया आपको ज़रूर पसंद आया होगा। मिलते हैं अगले लेख में कुछ इसी तरह के बिज़नेस आईडिया के साथ तब तक के लिए नमस्कार।

FAQ

Ques 1- क्या सब्ज़ी बिज़नेस शुरू करने में कोई रिस्क है?

Ans- नहीं, सब्ज़ी बिज़नेस शुरू करने में कोई रिस्क नहीं है, क्योंकि आप इसे 100 या 200 रूपए से भी शुरू कर सकते हैं। और प्रॉफिट भी तुरंत देखा जा सकता है।

Ques 2- ऐसा कौन-कौन सा सब्ज़ी बिज़नेस शुरू किया जा सकता है?

Ans- आप 100 से 200 रुपए में ही सब्ज़ी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें कोई भी बड़ा निवेश और रिस्क नहीं है। आप इसे ज़मीन पर दरी बिछाकर, ठेली पर घूम घूमकर या एक सब्ज़ी मार्ट के रूप में भी शुरू कर सकते हैं।

Ques 3- सब्ज़ी बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने के लिए कौन-कौन सी बातें महत्वपूर्ण हैं?

Ans- सब्जियाँ हमेशा ताज़ी खरीदें, उन्हें धोकर और सजाकर रखें, ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनसे उनका हाल-चाल पूछें।

Ques 4- सब्ज़ी बिज़नेस में ग्राहकों को कैसे आकर्षित किया जा सकता है?

Ans- सब्ज़ियों को हमेशा ताज़ा रखना और उन्हें धोकर सजाकर रखना ग्राहकों को आकर्षित करेगा। इस तरह से ग्राहक बार-बार आपकी दुकान पर आना पसंद करेंगे।

Ques 5- कैसे सुनिश्चित करें कि सब्ज़ी बिज़नेस में प्रॉफिट हमेशा बना रहेगा?

Ans- हमेशा ताज़ी सब्ज़ियाँ खरीदना, ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखना और उनसे उनका हाल-चाल पूछना भी प्रॉफिट को बनाए रखने के लिए एक अच्छा कदम साबित हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.